Maharashtra Budget 2024: महाराष्ट्र सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश कर दिया है. इस बजट में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. वित्त मंत्री अजित पवार ने किसानों का बिजली बिल माफ, खेती के लिए 5,000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देने की घोषणा की है. इसके अलावा, गरीब परिवारों को हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त और 21 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए कैश देने का ऐलान किया.

Maharashtra Budget 2024: मुख्यमंत्री बलिराजा रियायत योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. 'मुख्यमंत्री बलिराजा रियायत योजना' के तहत राज्य के 44 लाख किसानों को मुफ्त बिजली आपूर्ति की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Namo Drone Didi: 15 दिन की ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे ₹15000, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

Maharashtra Budget 2024: किसानों के लिए घोषणाएं

  • सरकार महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देगी. 
  • वहीं, दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी.
  • 43 लाख किसानों को सोलर एग्री पंप (Solar Pump) दिया जाएगा. 
  • इसके साथ ही वन्य प्राणियों के हमले में मृत व्यक्ति के परिवार को 25 लाख तक आर्थिक मदद की घोषणा की गई है.
  • राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा.
  • प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को हुए नुकसान के लिए जुलाई, 2022 से 15 हजार 245 करोड़ 76 लाख रुपये की मदद.