गाय-भैंस पालकों के लिए अच्छी खबर, दुधारू पशुओं का होगा बीमा, यहां करें ऑनलाइन आवेदन
Dairy Animal Insurance: पशुधन बीमा योजना का मकसद पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा. किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ेगी.
Dairy Animal Insurance: बीमारी से दुधारू पशुओं की मौत से पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. क्योंकि उनके पास पशुओं का बीमा नहीं होता है. पशुपालकों की इस समस्या को देखते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) ने दुधारू मवेशियों के लिए पशु बीमा की योजना शुरू की है. पशुधन बीमा योजना का मकसद पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा. किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ेगी.
बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मुताबिक, दुधारू मवेशियों के पशु बीमा की योजना वैसे दुधारू मवेशियों का बीमा कराया जाएगा, जो स्वस्थ हो और पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किया गया हो. योजना के तहत दुग्घ उत्पादक सहयोग समिति के सदस्यों के दुधारू पशुओं को बीमा में वरीयता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- खाते में चेक करें बैलेंस, 5 कंपनियों के आ रहे हैं IPO
योजना का उद्देश्य
दुधारू मवेशियों के पशु बीमा की योजना का उद्देश्य सभी वर्ग के पशुपालकों के दुधारू मवेशियों की बीमा कर गंभीर बीमारी जैसे Lumpy, HSBQ और अन्य कारणों से मृत्यु होने की स्थिति में पशुपालकों को होने वाले आर्थिक नुकसान के सापेक्ष पशुधन बीमा से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है.
योजना से लाभ
- राज्य के पशुपालकों को आर्थिक प्रगति में सहायक होगा.
- पूंजी बनाने में मददगार होगा.
- गव्य व्यसाय के प्रबंधन में सहायक होगा.
- दीर्घकालीन लक्ष्यों को पूरा किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: ड्रिप, स्प्रिंकलर सिंचाई पर मिलेगी 80% की बंपर सब्सिडी, जानिए आवेदन का तरीका और सबकुछ
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
पशु बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इच्छुक आवेदकों द्वारा दुधारू मवेशी की बीमा कराने के लिए अपना आवेदन गव्य विकास निदेशायल की वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर ऑनलाइन किया जाएगा. योजना का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में जिला के जिला गव्य विकास पदाधिकारी/ संबद्ध जिला के जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा.