सरकार किसानों को पहुंचाती है आर्थिक मदद, जानिए ऐसी सरकारी योजनाओं के बारे में- चेक करें डीटेल्स
सरकार समय-समय पर देश के किसानों के लिए ऐसी योजनाएं लेकर के आती है जिनके जरिए देश के किसानों को आर्थिक रूप से सहायता दी जाती है. आज हम ऐसी ही 5 योजनाओं के बारे में बात करेंगे जिनके जरिए देश के किसान फाइनेंशियल हेल्प ले सकते हैं.
देश का किसान कई तरह की परेशानियों का सामना करता है. बाढ़, सूखा या फिर अत्यधिक बारिश जैसी ऐसी कई परेशानियां हैं जिनका सामना देश के किसानों को करना पड़ता है. खेती देश की रीढ़ है, जिसका मजबूत होना बेहद जरूरी है. कई बार किसानों को विपरीत हालातों के चलते अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए सरकार समय-समय पर देश के किसानों के लिए ऐसी योजनाएं लेकर के आती है जिनके जरिए देश के किसानों को आर्थिक रूप से सहायता दी जाती है. आज हम ऐसी ही 5 योजनाओं के बारे में बात करेंगे जिनके जरिए देश के किसान फाइनेंशियल हेल्प ले सकते हैं. क्योंकि ये योजनाएं सरकारी हैं इसलिए यहां आपको किसी तरह की रिस्क का भी सामना नहीं कर पड़ता है.
1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान प्राकृतिक आपदाओं के कारण करना पड़ता है. बारिश, आंधी, तूफान, ओला गिरना ऐसी समस्याएं हैं जिनको रोका भी नहीं जा सकता और ये फसलों को बेहद नुकसान भी पहुंचाती हैं. ऐसे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभ दिया जाता है. इस स्कीम के तहत एवरेज बीमा राशि बढ़ाकर 40,700 रुपए कर दी गई है. ये राशि पहले प्रति हेक्टेयर 15,100 रुपए थी.
2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
किसानों को सरकार की तरफ से इस योजना के तहत 4 महीनों में 6 हजार रुपए यानी कि 4 महीने में 2,000 रुपए किसानों के खाते में आते हैं. अब किसान 13 वीं किस्त के आने का इंतजार कर रहे हैं.
3. किसान क्रेडिट कार्ड योजना
इस स्कीम के तहत किसानों के पास जितने हेक्टेयर जमीन है उसके आधार पर एक लिमिट तय कर लोन की राशि दी जाती है. इसकी शुरुआत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने की थी. इसे अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ दिया गया है. इस स्कीम में किसान 4% की दर पर लोन हासिल कर सकते हैं. समय पर अगर ब्याज जमा नहीं किया जाता है तो ये दर 7 से 8% तक हो सकता है.
4. पीएम जनधन योजना
केंद्र सरकार द्वारा गरीब किसानों को बैंकों से जोड़ने और बैंकिंग सर्विस का फायदा पहुंचाने के लिए पीएम् जनधन योजना के तहत खाते खुलवाए थे. सभी सरकारी योजनाओं का पैसा इस योजना के तहत किसानों को पहुंचाया जाता है. अगर ये खात ठीक तरह से चलता है 5 हजार रुपए तक के क्रेडिट की सुविधा भी दी जाती है. इसके तहत एक डेबिट कार्ड भी किसानों को दिया जाता है. इस पर 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें