KCC: सस्ते ब्याज पर मिलता है ₹3 लाख तक का लोन, एक्सपायर हो गया कार्ड तो घर बैठे हो जाएगा रिन्यू, जानें प्रोसेस
Kisan Credit Card: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किसानों के लिए नई सुविधा शुरू की है. बैंक किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) घर बैठे रिन्यू करने की सुविधा दे रहा है. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
Kisan Credit Card: किसानों के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पेश की है, जिसमें किसानों को खेती से लेकर पशुपालन, मछली पालन और डेयरी फार्मिंग के लिए भी लोन का प्रावधान है. केसीसी (KCC) के जरिए किसानों को केवल 4% ब्याज दर पर ₹50,000 से लेकर ₹3,00,000 तक का लोन दिया जाता है. डेबिट, क्रेडिट कार्ड की तरह किसान क्रेडिट कार्ड की भी एक्सपायरी डेट होती है और इस समय-समय पर रिन्यू कराना होता है.
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किसानों के लिए नई सुविधा शुरू की है. बैंक किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) घर बैठे रिन्यू करने की सुविधा दे रहा है. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़कर किया 60 दिन का कोर्स, अब घर बैठे सालाना ₹5 लाख से ज्यादा कर रही कमाई
Kisan Credit Card डिजिटल रिन्यूअल
Indian Bank ने ट्वीट में कहा, अब बिना बैंक जाए और बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेजों के किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) रिन्यू करना हुआ है आसान. आज ही इंडियन बैंक की वेबसाइट पर जा कर अपना किसान क्रेडिट कार्ड डिजिटल रूप से रिन्यू करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें