Kharif crops: खरीफ फसल की बुआई 904 लाख हेक्टेयर से ज्यादा, जानें पूरी डीटेल
Kharif Crop Sowing: खरीफ फसल की बुआई 904 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हुई है. पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 263.01 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 276.91 लाख हेक्टेयर में चावल की खेती की गई.
Kharif Crop Sowing: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 2 अगस्त 2024 तक खरीफ फसलों के तहत बुआई क्षेत्र कवरेज के आंकड़े जारी किए हैं. खरीफ फसल की बुआई 904 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हुई है. पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 263.01 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 276.91 लाख हेक्टेयर में चावल की खेती की गई.
दलहन, मोटे अनाज का रकबा बढ़ा
आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 99.71 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 110.61 लाख हेक्टेयर में दलहन (Pulses) की खेती की गई. पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 160.38 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 165.59 लाख हेक्टेयर में श्रीअन्न यानी मोटे अनाज की खेती की गई.
पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 174.53 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 179.69 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की गई.
TAGS:
Reported By:
अंबरीश पांडेय
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Fri, Aug 02, 2024
07:12 PM IST
07:12 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़