Kharif Crops: खरीफ फसल की बुआई 378 लाख हेक्टेयर से ज्यादा, पिछले साल की तुलना में 14.10% बढ़ी
Kharif Crop Sowing: खरीफ फसल की बुआई पिछले साल की तुलना में 14.10% बढ़ी है. वहीं, दलहनी फसलों के क्षेत्र में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
Kharif Crop Sowing: जुलाई की शुरुआत में अच्छी बारिश हो रही है जो कि नॉर्मल मानसून का संकेत है. जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. खरीफ फसलों की बुवाई ने रफ्तार पकड़ी है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मुताबिक, 8 चुलाई तक खरीफ फसलों की बवाई 378 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हुई. खरीफ फसल की बुआई पिछले साल की तुलना में 14.10% बढ़ी है. वहीं, दलहनी फसलों के क्षेत्र में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
खरीफ फसल की बुआई 378 लाख हेक्टेयर से ज्यादा
आंकड़ों के मुताबिक, धान की बुवाई 59.99 लाख हेक्टेयर और दाल की बुवाई 36.81 लाख हेक्टेयर हुई है. दालों में अरहर की बुवाई 20.82 लाख हेक्टेयर और उड़ दाल की बुवाई 5.37 लाख हेक्टेयर हुई. मूंगदाल की बुवाई 8.49 लाख हेक्टेयर, कुल्थी की 0.08 लाख हेक्टेयर और अन्य दालों की बुवाई 2.05 लाख हेक्टेयर हेक्टेयर हुई.
ये भी पढ़ें- आवारा पशुओं से मिलेगा छुटकारा, किसानों को इस काम के लिए सरकार दे रही 56 हजार रुपये
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 8 जुलाई तक श्रीअन्न सह मोटे अनाज की बुवाई का रकबा 58.48 लाख हेक्टेयर रहा. इसमें ज्वार 3.66 लाख हेक्टेयर, बाजरा 11.41 लाख हेक्टेयर, रागी 1.02 लाख हेक्टेयर, छोटा बाजरा 1.29 लाख हेक्टेयर और मक्का 41.09 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है.
तिलहन की बुवाई 80.31 लाख हेक्टेयर में हुई है. इसमें मूंगफली 17.85 लाख हेक्टेयर, सोयाबीन 60.63 लाख हेक्टेयर, सूरजमुखी 0.46 लाख हेक्टेयर, तिल 1.04 लाख हेक्टेयर, रामतिल 0.19 लाख हेक्टेयर , अरंडी 0.10 लाख हेक्टेयर और अन्य तिहलन 0.04 लाख हेक्टेयर.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: खेत में तालाब बनाने के लिए मिल रही ₹1.35 लाख रुपये तक सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
गन्ना की बुवाई 56.88 लाख हेक्टेयर में हुई है. जूट और रेशे वाली मेस्टा फसलों की बुवाई 5.63 लाख हेक्टेयर और कपास की 80.63 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई.
06:50 PM IST