KALIA Yojana: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार की प्रमुख कालिया योजना (KALIA Scheme) के तहत 46 लाख किसानों के खाते में 1,293 करोड़ ट्रांसफर. किसानों में पैसे ट्रांफर करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने कालिया स्कीम को तीन और वर्षों के लिए बढ़ा दिया. साथ ही, पटनायक ने राज्य के प्रत्येक जिले के लिए 30 कालिया केंद्रों का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कालिया केंद्र इनोवेशन और संसाधन केंद्र के रूप में काम करेंगे. बता दें कि कालिया योजना (KALIA Yojana) किसान कल्याण के लिए एक पैकेज है. यह योजना ओडिशा सरकार द्वारा राज्य में कृषि समृद्धि में तेजी लाने और गरीबी को कम करने के लिए शुरू की गई है.

क्या है KALIA Scheme?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटे और सीमांत किसान, भूमिहीन कृषि परिवार, कमजोर कृषि परिवार, भूमिहीन कृषि मजदूर और बटाईदार सभी विकास योजना के अलग-अलग घटकों के तहत पात्र हैं. योजना के तहत कुल 50 लाख परिवारों को कवर किया जाएगा. कालिया योजना के तहत, ओडिशा सरकार जरूरतमंद किसानों को उनकी खेती गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. 

कालिया योजना के तहत सरकार जरूरतमंद किसानों को उनकी खेती गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. एक किसान को प्रति वर्ष दो किस्तों में 4,000 रुपये मिलते हैं. पहली किस्त में खरीफ सीजन में 2000 रुपये और दूसरी किस्त में रबी फसल के लिए 2000 रुपये दिए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- किसानों को बड़ी सौगात, गेहूं की खरीद पर ₹125 प्रति क्विंटल बोनस देगी ये सरकार

तीन साल के लिए बढ़ाई गई KALIA Yojana

पटनायक ने कालिया योजना (KALIA Yojana) को 2026-27 तक बढ़ाने की भी घोषणा की. सीएमओ द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार इसके लिए 6,030 करोड़ रुपये खर्च करेगी. पिछले पांच वर्षों में राज्य के किसानों को योजना के तहत 13,793 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है.

कौन ले सकता है KALIA Scheme का फायदा?

छोटे और सीमांत किसान खेती के लिए किसानों को सहायता के तहत फायदा लेने के पात्र हैं.

भूमिहीन किसान परिवार योजना के तहत आजीविका सहायता प्राप्त करने के पात्र हैं.

कमजोर किसान/भूमिहीन कृषि मजदूरों को कवर करने वाले कमजोर किसा परिवार कालिया योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के पात्र हैं. 

कमजोर कृषकों/भूमिहीन खेतिहर मजदूरों में वृद्धावस्था, विकलांगता, बीमारी या कोई अन्य कारण शामिल हैं. 

खेती के लिए किसानों को सहायता, भूमिहीन कृषि परिवार के लिए आजीविका सहायता और कमजोर कृषि परिवार को वित्तीय सहायता, एक लाभार्थी पात्रता के अनुसार केवल एक फायदा मिलेगा. 

किसानों और भूमिहीन खेती मजदूरों को जीवन बीमा सहायता के साथ-साथ ब्याज मुक्त फसल लोन कम्पोनेंट कालिया योजना (KALIA Yojana) के तहत सभी श्रेणी के लाभार्थियों के लिए है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! मूंग के बीज पर 75% सब्सिडी दे रही ये सरकार, नोट कर लें अंतिम तारीख

 

कैसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम

अगर किसान यह जानना चाहते हैं कि उनका नाम कालिया योजना (KALIA Yojana) की लिस्ट में है या नहीं तो इसके लिए वो कालिया योजना (KALIA Scheme) की अधिकारिक वेबसाइट https://kaliaportal.odisha.gov.in/ पर जा सकते हैं.