किसानों के लिए खुशखबरी! ड्रोन खरीदने के लिए सस्ता लोन देगी SBI, जानिए सबकुछ
Agriculture Drone: आईओ टेकवर्ल्ड एविगेशन (IoTechWorld Avigation) ने किसानों को एग्री ड्रोन खरीदने के लिए रियायती दर पर लोन उपलब्ध करने के संबंध में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ समझौता किया है.
Agriculture Drone: ड्रोन बनाने वाली घरेलू कंपनी आईओ टेकवर्ल्ड एविगेशन (IoTechWorld Avigation) ने केंद्र सरकार की एक योजना के तहत किसानों को एग्री ड्रोन खरीदने के लिए रियायती दर पर लोन उपलब्ध करने के संबंध में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ समझौता किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस संबंध में आईओटेकवर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच एक फरवरी को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
एग्री ड्रोन के फायदे
एग्री-ड्रोन, खेती-बाड़ी के क्षेत्र में एक बदलावकारी पहल बनने जा रहा है. SBI की तरफ से दी जा रही लोन सुविधा उन किसानों के लिए बहुत मददगार होगी जो संस्थागत वित्तपोषण सुविधाओं की कमी के कारण ड्रोन खरीदने की स्थिति में नहीं हैं.
कंपनी के सह-संस्थापक अनूप उपाध्याय ने कहा, ड्रोन की मदद से उर्वरकों और कीटनाशकों का बेहतर उपयोग संभव होता है और इस प्रकार खेती की लागत कम होती है. एग्री-ड्रोन का उपयोग न केवल कृषि उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है बल्कि समय की भी बचत करता है.
ये भी पढ़ें- चौथी पास महिला ने किया कमाल, मछली बेचकर हर साल कमा रही ₹25 लाख से ज्यादा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें