MP Krishak Byaj Mafi Yojana: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना 'मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023' (Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana) लागू करने जा रहे हैं. इससे प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा होगा. देश के 11 लाख से अधिक किसानों की ₹2,123 करोड़ की ब्याज राशि माफ होगी. 

किसान भाइयों के ब्याज की राशि भरेगी सरकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम शिवराज ने कहा, हमारे जो किसान फसल लोन (Crop Loan) के डिफॉल्टर हो गए हैं और खाद-बीज नहीं उठा पा रहे हैं, हम उनका ब्याज माफ करने की योजना लाये हैं. इन किसान भाइयों के ब्याज की राशि सरकार भरेगी.  योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सागर दौरे में करेंगे. इसके जरिए सरकार प्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों के कर्ज का ब्याज माफ करेगी.

ये भी पढ़ें- नागपुर ही नहीं अब यहां भी होगा संतरे का उत्पादन, 1800 हेक्टेयर में होगी खेती

पशुपालकों के लिए खुशखबरी! अब गाय के साथ दुधारू भैंस का भी होगा इश्योरेंस, सरकार भरेगी प्रीमियम

2 लाख रुपये तक ब्याज होगा माफ

इस योजना के तहत जिला सहकारी केंद्रीय बैंको से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के ऐसे कृषक जिन पर 31 मार्च 2023 की स्थिति में मूलधन एवं ब्याज सहित कुल 2 लाख रुपये देना बाकी हैं और जो डिफाल्टर हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें