कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि फसलों पर कीटों के हमले से परेशान किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम ने कहा कि कमर्शियल फसलों पर होने वाले कीटों के हमले का समाधान ढूंढने के लिए कर्नाटक सरकार कड़े कदम उठा रही है. साथ ही राज्य सरकार ने फसलों पर कीटों के हमलों के प्रसार से निपटने के लिए खास तैयारी की है. बोम्मई ने कहा कि मलनाड क्षेत्र में सुपारी की फसल पर एक विशेष प्रकार के कीटों ने हमला किया है. इससे इस फसल को काफी नुकसान हुआ है. सीएम ने साथ ही ये भी बताया कि कृषि से जुड़ी एजेंसियां सरकार के साथ मिलकर इससे निपटने का समाधान ढूंढ  रहीं हैं. जैसे ही कृषि वैज्ञानिक इस समस्या का कारण खोज लेंगें, सरकार इससे जरुरी कदम उठाएगी. सीएम बसवराज बोम्मई ने ये भी बताया कि सरकार ने कीटनाटशकों का छिड़काव करने के लिए 10 करोड़ रुपये तक राशि की सब्सिडी को जारी कर दिया है. जिस तरह से कीटों का प्रसार हो रहा है, उससे निपटने के लिए सरकार ने गंभीर कदम उठाए हैं. कुछ दिन पहले ही कर्नाटक सरकार ने दूध की कीमतों में इजाफे पर रोक लगा दी थी. सीएम बोम्मई के अनुसार 20 नवंबर को होने वाली बैठक में दूध की कीमतों पर फैसला लिया जाएगा. बैठक में कर्नाटक दुग्ध संघ के सीनियर अधिकारियों के साथ ही दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनपुट सब्सिडी का पेमेंट कब होगा

सीएम बसवराज बोम्मई के अनुसार सरकार ने  किसानों को प्राकृतिक आपदा से होने वाले डेमेज के लिए मिलने वाली इनपुट सब्सिडी को डबल कर दिया है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार की तरफ से किसानों को 99 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुकें हैं. जिला प्रशासन के द्वारा होने वाले ज्वाइंट सर्वे के बाद रिपोर्ट सब्मिट की जाएगी. जिसके बाद सरकार इनपुट सब्सिडी का पेमेंट कर देगी. सीएम ने ये भी बताया कि हमारा सरकार ने सिर्फ डेढ़ महीने में ही इनपुट सब्सिडी का वितरण कर दिया है. जबकि पिछली सरकारें सब्सिडी देने में एक साल तक का समय लगा देती थीं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें