Sugar Export: सरकार ने अक्टूबर में समाप्त होने वाले मौजूदा 2023-24 सीजन में चीनी निर्यात की मंजूरी देने की संभावना से सोमवार को इनकार कर दिया. वर्तमान में चीनी के निर्यात पर अनिश्चित समय तक के लिए प्रतिबंध लगा हुआ है. हालांकि, भारतीय चीनी मिल संघ (ISMA) ने सरकार से 2023-24 सीजन में 10 लाख टन चीनी के निर्यात की मंजूरी देने का अनुरोध किया है. उसे सीजन के अंत तक पर्याप्त भंडार होने की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, फिलहाल, सरकार चीनी निर्यात (Sugar Export) पर विचार नहीं कर रही है, हालांकि उद्योग ने इसका अनुरोध किया है. देश का चीनी उत्पादन चालू 2023-24 सीज़न में मार्च तक 3 करोड़ टन को पार कर गया था.

ये भी पढ़ें- Success Story: सहजन की खेती ने गुजरात के किसान को बनाया मालामाल, सालाना ₹20 लाख की कमाई

3.15-3.2 करोड़ टन चीनी उत्पादन का अनुमान

इस्मा ने 2023-24 सीज़न के लिए शुद्ध चीनी उत्पादन अनुमान को संशोधित कर 3.2 करोड़ टन कर दिया है. सरकार ने चीनी उत्पादन 3.15-3.2 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया है. 

इस बीच, सरकार चीनी मिलों को इस साल एथेनॉल उत्पादन के लिए बी-हैवी श्रेणी के शीरा के अतिरिक्त भंडारण का इस्तेमाल करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: इससे ज्यादा फायदेमंद कुछ भी नहीं, 75-95 दिनों में बंपर कमाई, जानिए जरूरी बातें

चीनी मिल की अधूरी जानकारी पर सरकार सख्त

नी मिल की अधूरी जानकारी पर सरकार सख्ती दिखा रही है. सरकार ने मिलों को चीनी डिस्पैच संबंधित पूरी जानकारी मुहैया कराने को कहा है. GST, डिस्पैच डाटा और स्टॉक होल्डिंग में मिसमैच के मामले सामने आए हैं. इस पर सरकार मिलों को चीनी डिस्पैच संबंधित पूरी जानकारी मुहैया कराने को कहा है.

ये भी पढ़ें- Success Story: इस सब्जी की नई किस्म ने किसान की बदली किस्मत, लाखों में हो रहा मुनाफा