IMD: भारत में इस वर्ष गर्मी के मौसम की शुरूआत काफी अधिक गर्म रहने की संभावना है और पूरे मौसम के दौरान अल-नीनो (El Nino) परिस्थितियों के बने रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर-पूर्व प्रायद्वीपीय भारत- तेलंगाना, आंध्र प्रदेश एवं उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक और महाराष्ट्र व ओडिशा के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक दिनों तक लू चलने का पूर्वानुमान है. विभाग ने कहा कि देश में मार्च में सामान्य से अधिक वर्षा (दीर्घकालिक औसत 29.9 मिलीमीटर के 117% से अधिक) हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि भारत के ज्यादातर हिस्सों में मार्च और मई के बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि मार्च में उत्तर और मध्य भारत में लू चलने की संभावना नहीं है. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! खेत में तालाब बनाने पर किसानों को मिलेगा 135000 रुपये तक का अनुदान, तुरंत करें आवेदन

अल-नीनो होगा कमजोर

महापात्रा ने कहा कि अल-नीनो (मध्य प्रशांत महासागर में समुद्री जल के नियमित अंतराल पर गर्म होने की स्थिति) गर्मी के पूरे मौसम में बना रहेगा और उसके बाद तटस्थ स्थिति बन सकती है. ला-नीना (La Nina) परिस्थिति मानसून के उत्तरार्ध में बनने की संभावना है. यह आमतौर पर भारत में अच्छी मानसूनी वर्षा से संबंधित है. 

ये भी पढ़ें- सस्ते में ट्रैक्टर खरीदने का मौका, सरकार दे रही ₹1 लाख रुपये, फटाफट करें अप्लाई