FY24 में बागवानी उत्पादन में मामूली गिरावट, फलों का उत्पादन बढ़ा
Horticulture Production: देश का बागवानी उत्पादन 2023-24 में सालाना आधार पर मामूली रूप से 0.65% घटकर 35.32 करोड़ टन रहने का अनुमान है.
Horticulture Production: देश का बागवानी उत्पादन 2023-24 में सालाना आधार पर मामूली रूप से 0.65% घटकर 35.32 करोड़ टन रहने का अनुमान है. शनिवार को जारी सरकार के तीसरे अग्रिम अनुमान में यह बात कही गई. आम, केला, नींबू, अंगूर और कस्टर्ड सेब के अधिक उत्पादन से 2023-24 (जुलाई-जून) में फलों का उत्पादन 2.29% बढ़कर 11.27 करोड़ टन होने की उम्मीद है.
कृषि मंत्रालय ने हालांकि कहा कि सेब, खट्टे फल, अमरूद, लीची, अनार और अनानास का उत्पादन गिरने की आशंका है. इसमें कहा गया कि सब्जियों का उत्पादन 20.58 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जिसमें टमाटर (Tomato), गोभी, फूलगोभी और कई अन्य सब्जियों में बढ़ोतरी से आलू और प्याज जैसे प्रमुख खाद्य पदार्थों में कमी की भरपाई हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- गोबर से बनाएं खाद, सरकार दे रही 10 हजार रुपये, ऑनलाइन आवेदन शुरू
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
प्याज (Onion) का उत्पादन 242.4 लाख टन रहने की उम्मीद है. आलू का उत्पादन 5.70 करोड़ टन रहने की संभावना है. बिहार और पश्चिम बंगाल में कम उत्पादन के कारण यह आंकड़ा सालाना आधार पर गिरावट दर्शाता है.
टमाटर (Tomato) का उत्पादन 4.3% बढ़कर 213.2 लाख टन होने का अनुमान है. इसी तरह शहद, फूल, बागानी फसलों, मसालों और सुगंधित और औषधीय पौधों में इस साल बढ़ोतरी का संकेत है.
ये भी पढ़ें- इसकी खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं जिंदगीभर मुनाफा कमाएं, सरकार से भी पाएं 50% सब्सिडी
04:50 PM IST