सेब उत्पादकों को तोहफा, हिमाचल सरकार ने MIS के तहत ₹153 करोड़ जारी किए
Apple Farmers: राज्य सरकार ने सेब के समर्थन मूल्य में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है, जिससे समर्थन मूल्य बढ़कर 12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
Apple Farmers: हिमाचल प्रदेश के सेब किसानों के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य सरकार ने सेब उत्पादकों की देनदारियों को चुकाने के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना (MIS) के तहत 153 करोड़ रुपये जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने शिमला जिले के नारकंडा में कहा कि इस राशि में पिछली सरकार का बकाया 90 करोड़ रुपया शामिल है.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कृषि और बागवानी कार्यों के लिए महत्वपूर्ण सेब कीटनाशकों, उर्वरकों और अन्य उत्पादों पर सब्सिडी रोक दी थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस बहाल कर दिया.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: किसानों को बंपर कमाई कराएगा ये विदेशी फल, खेती के लिए सरकार देगी ₹3 लाख, जानिए पूरी डीटेल
सेब के MSP में बढ़ोतरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने सेब के समर्थन मूल्य में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है, जिससे समर्थन मूल्य बढ़कर 12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार नारकंडा से हाटू मंदिर तक रोपवे स्थापित करने की संभावना तलाश रही है और हाटू मंदिर सड़क को चौड़ा करने की भी योजना बना रही है.
08:38 PM IST