Yellow Peas Import: सरकार ने पीली मटर इंपोर्ट की समय सीमा बढ़ा दी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया कि भारत ने पीली मटर के ड्यूटी-फ्री इम्पोर्ट्स की समयसीमा जून 2024 तक दो महीने और बढ़ा दी है. अब 30 जून तक पीली मटर (Yellow Peas) का इंपोर्ट हो सकेगा. पहले समय सीमा 30 अप्रैल थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर की शुरुआत में केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक पीली मटर के ड्यूटी-फ्री इम्पोर्ट की मंजूरी दी थी, जिसे बाद में अप्रैल तक बढ़ा दिया गया. यह ओवरऑल पल्स बास्केट की कीमतों को कम करने के लिए सरकार के हस्तक्षेप का हिस्सा था.

इन देशों से पीली मटर आयात करता है भारत

पीली मटर पर ड्यूटी पहली बार नवंबर 2017 में 50 फीसदी लागू किया गया था. भारत बड़े पैमाने पर कनाडा और रूस से पीली मटर का आयात करता है. भारत दालों का एक बड़ा उपभोक्ता और उत्पादक है और यह अपनी उपभोग आवश्यकताओं का एक हिस्सा आयात के माध्यम से पूरा करता है. भारत में मुख्य रूप से चना, मसूर, उड़द, काबुली चना और अरहर की खपत होती है.

ये भी पढ़ें- इस तकनीक से मक्का फसल उपजाएं, कम लागत में कमाएं बंपर मुनाफा

केंद्र के हस्तक्षेप के तहत उसने सितंबर में कुछ हितधारकों के लिए स्टॉक होल्डिंग सीमा को संशोधित करने के अलावा, तुअर और उड़द दाल पर स्टॉक सीमा को दो महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया था. इससे पहले, दालों की इन दो किस्मों पर स्टॉक सीमा 30 अक्टूबर को समाप्त होने वाली थी.

 

लीची की बागवानी करने वाले किसान ध्यान दें, इस महीने करना न भूलें ये 9 काम