देश में किसानों के फायदे के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार हमेशा किसानों के हक में कदम उठाते रहती है. इसी बीच कॉपरेटिव मंत्रालय ने घोषणा की है कि सरकार एक योजना बना रही है जिसके तहत सरकार किसानों से MSP के ऊपर तूर/अरहर खरीदेगी. NCCF और NAFED के जरिए तूर/अरहर दाल खरीदने की योजना है. खरीद के लिए एक हफ्ते का एवरेज निकाल कर तय होगी डायनेमिक प्राइसिंग. इसके लिए  कॉपरेटिव मंत्रालय जल्द नई योजना लेकर आने वाला है. इसके लिए जल्द ही सहकारिता मंत्री अमित शाह घोषणा करेंगे. MSP भारत में किसानों को उनकी उपज के न्यूनतम मूल्य की गारंटी देती है, जो किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा का काम करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान के हित में लगातार काम कर रही सरकार

मोदी सरकार ने पिछले दिनों किसानों के हित में कई फैसले लिए. जिनके तहत मार्केट में दालों की घरेलू सप्लाई बढ़ाने के लिए 2023-24 के लिए Price Support Scheme (PSS) के तहत अरहर, उड़द और मसूर के लिए 40 फीसदी की खरीद सीमा को हटा दिया था. इसका मतलब है कि सरकार किसानों से जितनी चाहे दाल खरीद सकती है. सरकार का मानना है कि इससे दो फायदे होंगे, पहला दालों की सप्लाई मार्केट में बढ़ेगी तो दाम काबू में रहेंगे. वहीं, दूसरा किसानों को दालों की अच्छी कीमत मिलेगी.