NCEL को 9 लाख टन टूटे चावल, 35 हजार टन गेहूं उत्पादों के एक्सपोर्ट की मंजूरी, जानिए पूरी डीटेल
नोटिफिकेशन के अनुसार सरकार ने 34,736 टन गेहूं और गेहूं उत्पादों और 8,98,804 टन टूटे चावल के एक्सपोर्ट की अनुमति दी है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) को अलग-अलग देशों में लगभग 9 लाख टन टूटे हुए चावल और लगभग 35,000 टन गेहूं और गेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार सरकार ने 34,736 टन गेहूं और गेहूं उत्पादों और 8,98,804 टन टूटे चावल के एक्सपोर्ट की अनुमति दी है.
कुल गेहूं और गेहूं उत्पादों के निर्यात में से एनसीईएल को इस वर्ष भूटान को 15,226 टन मैदा/सूजी, 14,184 टन गेहूं, 5,326 टन गेहूं आटा और 48,804 टन टूटे चावल निर्यात करने की अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़ें- देसी और कलकतिया पान की खेती से होगी तगड़ी कमाई, किसानों को ट्रेनिंग देगी सरकार, जानिए डीटेल
इन देशों को निर्यात की अनुमति
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि टूटे हुए चावल (Broken Rice) के मामले में, सहकारी समिति को छह महीने में सेनेगल को 5 लाख टन और गाम्बिया को 50,000 टन अनाज निर्यात करने की अनुमति दी गई है.
एनसीईएल (NCEL) को इंडोनेशिया को लगभग 2 लाख टन टूटे हुए चावल और माली को 1 लाख टन चावल निर्यात करने की अनुमति दी गई है. भारत ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के उपाय के रूप में पिछले साल से गेहूं और टूटे हुए चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि, कुछ निर्यात को सरकार के स्तर के आधार पर अनुमति दी गई है.
07:54 PM IST