Watermelon seed imports: तरबूज की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा है कि इस साल 31 अक्टूबर तक तरबूज के बीजों का आयात (Watermelon Seeds) 35,000 टन से अधिक का नहीं होगा और केवल वास्तविक उपयोगकर्ता के आधार पर ही इसकी अनुमति मिलेगी.

15 जून तक मंगाए आवेदन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले डीजीएफटी ने 31 अक्टूबर, 2023 तक तरबूज के बीजों के आयात के लिए एक प्रक्रिया निर्धारित की है. पिछले साल जून में सरकार ने इन बीजों के आयात के नियमों में आंशिक ढील दी थी. डीजीएफटी ने आयात के लिए लाइसेंस जारी करने के संबंध में 15 जून तक नए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

ये भी पढ़ें- Business Idea: ₹5000 में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने करें तगड़ी कमाई

डीजीएफटी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, आवेदनों को वास्तविक उपयोगकर्ता के आधार पर केवल प्रोसेसर्स के लिए स्वीकार किया जाएगा, जो उनकी खुद की प्रोसेसिंग क्षमता के आधार पर तय होगा.

इसके मुताबिक, प्रत्येक आवेदक के लिए आयात की मात्रा निर्यात-आयात सुविधा समिति तय करेगी. पिछले साल जून में सरकार ने इन बीजों के आयात के नियमों में आंशिक ढील दी थी.

ये भी पढ़ें- प्राकृतिक खेती अपनाएं, कमाई बढ़ाएं

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें