सरकार ने बांग्लादेश को 50000 MT प्याज एक्सपोर्ट को दी मंजूरी, DGFT ने जारी किया नोटिफिकेशन
Onion Export: सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) के जरिए बांग्लादेश को 50,000 मीट्रिक टन (MT) प्याज एक्सपोर्ट को मंजूरी दी.
Onion Export: केंद्र सरकार ने व्यापारियों को बांग्लादेश को प्याज एक्सपोर्ट (Onion Export) को मंजूरी दी है. सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) के जरिए बांग्लादेश को 50,000 मीट्रिक टन (MT) प्याज एक्सपोर्ट को मंजूरी दी. बांग्लादेश को प्याज एक्सपोर्ट को लेकर विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
डीजीएफटी नोटिफिकेशन के मुताबिक, NCEL 50,000 मीट्रिक टन प्याज बांग्लादेश को एक्सपोर्ट करेगा. बता दें कि पिछले हफ्ते, सरकार ने व्यापारियों को 31 मार्च तक बांग्लादेश, मॉरीशस, बहरीन और भूटान को 54,760 टन प्याज निर्यात करने की मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! खेत में तालाब बनाने पर किसानों को मिलेगा 135000 रुपये तक का अनुदान, तुरंत करें आवेदन
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
उपभोक्ता मामलों के सचिव के मुताबिक, सरकार तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश को 50,000 टन, मॉरीशस को 1,200 टन, बहरीन को 3,000 टन और भूटान को 560 टन प्याज के निर्यात की मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को 31 मार्च तक इतनी मात्रा का निर्यात करने की अनुमति है. इसके तौर-तरीकों पर काम जारी है. यह फैसला विदेश मंत्रालय की सिफारिश के बाद लिया गया है.
प्याज एक्सपोर्ट पर जारी है प्रतिबंध
बता दें कि सरकार की कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश जारी है. सरकार ने 8 दिसंबर 2023 को 31 मार्च तक प्याज के निर्यात (Onion Export Ban) पर रोक लगा दी थी. प्याज निर्यात (Onion Export) पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया है. यह जारी है. मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव नहीं है.
31 मार्च के बाद आम चुनाव से पहले भी प्रतिबंध हटाए जाने की संभावना नहीं है क्योंकि रबी प्याज ((Rabi Onion) का उत्पादन विशेष रूप से महाराष्ट्र में कम ‘कवरेज’ के कारण कम होने की आशंका है. वर्ष 2023 के रबी सीजन में प्याज का उत्पादन 2.27 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया है.
06:04 PM IST