70 लाख किसानों की बल्ले-बल्ले! सरकार ने शुरू की फार्म लोन माफी योजना, ₹2 लाख तक कर्ज होगा माफ
Farm Loan Waiver: पहले चरण में योजना के तहत उन किसानों के खातों में 6,098 करोड़ रुपये जमा किए गए जिन पर 1 लाख रुपये तक का लोन है.
Telangana Farm Loan Waiver: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत की. पहले चरण में योजना के तहत उन किसानों के खातों में 6,098 करोड़ रुपये जमा किए गए जिन पर 1 लाख रुपये तक का लोन है. रेड्डी ने राज्य सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में कुछ किसानों को चेक दिया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कुछ किसानों से बात भी की.
₹2 लाख तक लोन माफ करेगी सरकार
मुख्यमंत्री के मुताबिक, 11 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 6,098 करोड़ रुपये बैंक को जारी किए गए हैं. कृषि ऋण माफी योजना कुल तीन चरणों में पूरी होगी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में जुलाई के अंत तक 1.5 लाख रुपये तक के फसल लोन माफ कर दिए जाएंगे जबकि तीसरे चरण में अगस्त में 2 लाख रुपये तक के लोन माफ किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 31 हजार करोड़ रुपये की लोन माफी योजना तीन चरणों में लागू की जाएगी और अगस्त तक यह पूरी होगी.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए वरदान है ये खेती, ₹1.5 लाख लगाओ और 15 लाख रुपये कमाओ
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार ने दो कार्यकाल तक सत्ता में रहने के बावजूद कृषि ऋण माफी के अपने वादे को ठीक से लागू नहीं किया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार पूर्ववर्ती सरकार के दौरान लिए गए 7 लाख करोड़ रुपये के कर्ज पर हर महीने करीब 7,000 करोड़ रुपये का ब्याज चुका रही है.
रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोकसभा के मौजूदा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा 2022 में तेलंगाना में एक जनसभा में और बाद में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा 2023 में राज्य में एक रैली में किए गए वादे के अनुसार लोन माफी शुरू कर रही है.
ये भी पढ़ें- चाय में कीटनाशक का पता लगाएगी ये AI Kit, TRA ने विकसित की किट, इन स्टार्टअप्स के साथ की साझेदारी
बिना राशन कार्ड वाले किसानों को भी मिलेगा फायदा
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि राशन कार्ड (Ration Card) का उपयोग केवल परिवार की पहचान के लिए किया जाता है. राज्य में कुल राशन कार्डों की संख्या 90 लाख है और बैंक लोन वाले किसान खातों की संख्या केवल 70 लाख है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि 6.36 लाख किसान जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जिन्होंने फार्म लोन लिया है, वे भी फार्म लोन माफी का फायदा लेने के पात्र हैं.