Paddy Procurement: एक अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान खरीद शुरू हो जाएगी. लखनऊ संभाग के जनपदों में अलग-अलग तारीखों में खरीद होगी. हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में 1 अक्टूबर और लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ 1 नवंबर को खरीद होगी. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,300 रुपये और धान ग्रेड 'A' का 2,320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. किसानों को धान की उतराई, छनाई और सफाई की मद में 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रतिपूर्ति की जाएगी. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य खरीद एजेंसियों के कुल 4,000 खरीद केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी सरकार ने किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करने का निर्देश दिया है. खाद्य-रसद विभाग की तरफ से धान खरीद के लिए एक सितंबर से पंजीकरण शुरू हो गया था. प्रदेश के जनपदों में 30 दिन में अब तक लगभग 32,000 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 5 अक्टूबर को आने वाला है पैसा, बेनिफिशियरी लिस्ट से कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम, ऐसे करें चेक

धान की MSP

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,300 रुपये व धान ग्रेड 'ए' का 2,320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4,000 खरीद केंद्र निर्धारित किए गए हैं. कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है. इस वर्ष धान का उत्पादन 265.54 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है और औसत उत्पादन लगभग 43.36 क्विंटल प्रति हेक्टेयर अनुमानित है.

1 अक्टूबर से शुरू होगी धान खरीद

पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों में 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी. यह खरीद पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली,आगरा, अलीगढ़ और झांसी संभाग में होगी. वहीं, लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जनपद में भी धान खरीद इसी अवधि में होगी.

ये भी पढ़ें- मक्के की खेत में बंपर मुनाफे के लिए करें इन किस्मों का चयन, जानिए कुछ खास वैरायटी की डीटेल