महाराष्ट्र सरकार का किसानों को तोहफा, सौर कृषि फीडर योजना 2.0 की लॉन्च, अन्नदाताओं को दिन में मिलेगी फ्री बिजली
Mukhyamantri Solar Agriculture Feeder Scheme: इस योजना का उद्देश्य किसानों को दिन के समय फ्री बिजली उपलब्ध कराना है.
Mukhyamantri Solar Agriculture Feeder Scheme: महाराष्ट्र सरकार ने नए साल पर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि फीडर योजना 2.0 लॉन्च (Mukhyamantri Solar Agriculture Feeder Project 2.0) की. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्वास व्यक्त किया है कि सोलर एनर्जी के उपयोग के माध्यम से महाराष्ट्र के किसान दूसरी हरित क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस योजना के महत्वपूर्ण प्रभाव पर प्रकाश डाला, जिसका उद्देश्य किसानों को दिन के समय फ्री बिजली उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री सौर कृषि फीडर योजना (Mukhyamantri Solar Agriculture Feeder Scheme) के माध्यम से किसानों को अपनी कृषि जरूरतों के लिए निरंतर सोलर एनर्जी मिलेगी. राज्य पहले से ही कृषक समुदाय को 16,000 मेगावाट बिजली प्रदान करता है और पिछले 2 वर्षों में सभी फीडरों को सौर ऊर्जा में बदलने के प्रयास चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: बंद है मोबाइल नंबर तो नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा, यहां फटाफट करें अपडेट
सौर कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, जिसमें मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, ऊर्जा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव आभा शुक्ला, जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कपूर और कई अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए। उम्बराठा और नारंगवाड़ी गांवों के किसानों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रणाली के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडणवीस ने उम्बरथा (वाशिम जिला) और नारंगवाड़ी (धाराशिव जिला) में सौर कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उम्बराठा और नारंगवाड़ी गांवों के किसानों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सौर कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। सरकार के इस पहल को एक गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- किसानों को नए साल का तोहफा, इस सरकार ने 24 फसलों को MSP पर खरीदने की दी मंजूरी
इस पहल से महाराष्ट्र के कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव आने की उम्मीद है. महाराष्ट्र सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए सोलर एनर्जी (Solar Energy) का उपयोग करने में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है.