किसानों के लिए आई दोहरी खुशखबरी! अब जीरो फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन, खरीफ लोन चुकाने की सीमा 31 मई तक बढ़ी
Agri loan: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खरीफ-2022 सीजन के शॉर्ट टर्म को जमा करने की तिथि 31 मई तक बढ़ा दिया है.
किसानों को फसल लोन जमा कराने के लिये अतिरिक्त समय मिल गया है. (File Photo)
किसानों को फसल लोन जमा कराने के लिये अतिरिक्त समय मिल गया है. (File Photo)
Agri loan: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए दोहरी खुशखबरी आई है. पहला- किसानों को जीरो फीसदी ब्याज पर लोन मिलेगा. दूसरा- खरीफ लोन चुकाने की सीमा 31 मई तक बढ़ाई गई. राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाओं चलाती हैं. जिससे किसानों की पैदावार बेहतर हो. उन्हीं में से एक योजना है जीरो फीसदी ब्याज (Zero Percent Loan Rate) दर योजना. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को जीरो फीसदी ब्याज दर पर लोन दे रही है. किसानों को देश में पहली बार जीरो फीसदी ब्याज दर पर लोन दिलाकर खेती को लाभदायी बनाने में मदद की.
जीरो फीसदी ब्याज दर योजना
किसानों को जीरो फीसदी ब्याज दर (zero interest scheme) पर अल्पकालीन फसल लोन देने की योजना में किसानों को कम ब्याज दरों पर सस्ता लोन प्रदान किया जाता है. यह लोन किसानों को सहकारी बैंकों/प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (PACS) से दिया जाता है. इसमें किसानों को सरकार की ओर से 3 लाख रुपये तक के लोन पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है. मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत किसानों को कृषि जरूरतों के लिए शॉर्ट टर्म लोन (Short Term Loans) मिलता है.
ये भी पढ़ें- NFO: कमाई का मौका! ITI MF की खुल गई नई स्कीम, ₹5000 से निवेश शुरू, जानिए जरूरी बातें
TRENDING NOW
किसानों को अलग-अलग फसलों की खेती के लिए जरूरी पूंजी निवेश के लिए बैंक से लोन दिया जाता है. किसानों को यह लोन अल्पावधि के लिए खरीफ और रबी फसलों के लिए वर्ष में दो बार मिलता है.
खरीफ लोन चुकाने की सीमा 31 मई तक बढ़ाई
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खरीफ-2022 सीजन के शॉर्ट टर्म को जमा करने की तिथि 31 मई तक बढ़ा दिया है. इससे किसानों को फसल लोन जमा कराने के लिये अतिरिक्त समय मिल गया है. यह रियायत उपार्जन की समयावधि में फसल विक्रय करने वाले किसानों को मिलेगी. पहले यह तारीख 30 अप्रैल 2023 थी.
ये भी पढ़ें- फलों की खेती से बढ़ेगी किसानों की कमाई, फलदार पौधों पर सब्सिडी दे रही ये सरकार
योजना के तहत ऐसे सभी किसानों को शामिल किया गया है जिनके द्वारा समर्थन मूल्य पर अपने अलग-अलग फसलों जैसे गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि समय पर बेचा गया है.
ये भी पढ़ें- PMKSY: नई तकनीक से करें सिंचाई, सरकार से पाएं 90% तक सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:29 PM IST