किसानों के लिए बड़ी खबर! Krishi Udan Scheme से जुड़ेंगे 21 नए एयरपोर्ट, इन्हें मिलेगा फायदा
Krishi UDAN Scheme: फिलहाल कृषि उड़ान योजना से देश के कम से कम 31 हवाई अड्डे जुड़े हैं. कृषि, बागवानी और मछलीपालन क्षेत्रों के जल्दी खराब होने वाले उत्पादों के तेज रफ्तार परिवहन के लिए शुरू की गई Krishi Udan scheme बेहद कामयाब रही है.
Krishi UDAN Scheme: किसानों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सरकार कृषि उड़ान योजना (Krishi Udan scheme) से देश के 21 और हवाई अड्डों को जोड़ना चाहती है ताकि जल्दी खराब होने वाले कृषि, बागवानी और मत्स्य उत्पादों का तेज रफ्तार हवाई परिवहन सुनिश्चित किया जा सके. न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक, सिंधिया, भारत की G20 अध्यक्षता में कृषि उप प्रमुखों की इंदौर में जारी बैठक में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से मुखातिब थे.
फिलहाल कृषि उड़ान योजना से जुड़े हैं 31 एयरपोर्ट्स
उन्होंने कहा, फिलहाल कृषि उड़ान योजना से देश के कम से कम 31 हवाई अड्डे जुड़े हैं. मैं इस योजना से 21 और हवाई अड्डों को जोड़ने के लिए रक्षा मंत्रालय से चर्चा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी और मछलीपालन क्षेत्रों के जल्दी खराब होने वाले उत्पादों के तेज रफ्तार परिवहन के लिए शुरू की गई Krishi Udan scheme बेहद कामयाब रही है.
ये भी पढ़ें- परंपरागत खेती को छोड़ किसान ने शुरू की स्ट्रॉबेरी और पपीता की खेती, कमा रहे ₹10 लाख से ज्यादा
सिंधिया ने मिसाल दी कि पूर्वोत्तर भारत में पैदा होने वाले नींबू (Lemon), कटहल (Jackfruit) और अंगूर (Grapes) इस योजना के जरिये न केवल देश के अन्य हिस्सों, बल्कि जर्मनी, इंग्लैंड, सिंगापुर और फिलीपींस तक पहुंच रहे हैं.
G20 बैठक के दूसरे दिन खाद्य सुरक्षा और पोषण, पर्यावरण अनुकूल तरीकों से टिकाऊ खेती, समावेशी कृषि मूल्य श्रृंखला एवं खाद्य आपूर्ति तंत्र और कृषि रूपांतरण के डिजिटलीकरण सरीखे चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ.
ये भी पढ़ें- आलू की नई प्रजाति बदलेगी किसानों की किस्मत, ज्यादा तापमान में भी होगा बंपर उत्पादन, मिलेगा मोटा मुनाफा
बैठक के आखिरी दिन बुधवार को प्रतिनिधियों द्वारा कृषि कार्य समूह की ओर से दिए जाने वाले प्रमुख समाधानों पर चर्चा की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय बैठक में 30 देशों के 89 कृषि प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें