किसानों के लिए बेहतर मौका! सिर्फ ₹13 लाख में खरीदें ₹26 लाख की ये गाड़ी, बाकी पैसे देगी बिहार सरकार, जानिए स्कीम
Refrigerated Vehicle Subsidy: बिहार सरकार ने ट्रांसपोर्टेशन के दौरान फल और सब्जियों को खराब होने से बचाने के लिए रेफ्रिजरेटेड वाहन (Refrigerated Vehicle) पर 75% तक बंपर सब्सिडी दने का फैसला किया है.
Refrigerated Vehicle Subsidy: फल और सब्जियों की खेती करने किसानों के लिए अच्छी खबर है. बागवानी संबंधित फसलों की खेती करने वाले किसानों की उपज को खराब होने से बचाने में मदद के लिए बिहार सरकार कदम बढ़ाया है. राज्य सरकार ने ट्रांसपोर्टेशन के दौरान फल और सब्जियों को खराब होने से बचाने के लिए रेफ्रिजरेटेड वाहन (Refrigerated Vehicle) पर 75% तक बंपर सब्सिडी दने का फैसला किया है. बिहार सरकार (Bihar Government) की इस स्कीम का लाभ उठाकर किसान रेफ्रिजरेटेड वाहन खरीद कर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में सबकुछ.
बिहार सरकार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय ने ट्वीट में कहा, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत रेफ्रिजरेटड वाहन के इकाई लागत पर व्यक्तिगत कृषक / उद्यमी के लिए अधिकतम 50% और FPO/FPC के लिए अधिकतम 75% का सहायतानुदान दे रही है.
ये भी पढ़ें- इस युवा किसान ने दिखा दी 'खेती-किसानी' की ताकत, हर महीने कर रहा ₹1.25 लाख की कमाई, आप भी लें सीख
13 लाख में खरीदें 26 लाख रुपये की गाड़ी
उद्यान निदेशालय की ट्वीट के मुताबिक, रेफ्रिजरेटेड वाहन की इकाई लागत 26 लाख रुपये है. किसान और उद्यमी के इस वाहन 50% सब्सिडी दी जाएगी. उन्हें 13 लाख रुपये सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे. इसका मतलब कि एक किसान को रेफ्रिजरेटेड वाहन के लिए अपनी जेब से 13 लाख रुपये ही खर्च करने होंगे.
आम की फसल पर बेधक कीट का प्रकोप, नुकसान से बचने के लिए तुरंत कर लें ये उपाय
वहीं, FPO/FPC को रेफ्रिजरेटेड वाहन को खरीदने के लिए 75% सब्सिडी मिलेगी. यानी एफपीओ/एफपीसी को 19 लाख रुपये दिए जाएंगे.
कहां करें आवेदन?
बिहार सरकार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय राज्य के किसानों को यह फायदा एकिकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दे रही है. किसान बिहार सरकार, उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. योजना संबंधी किसी भी अन्य जानकारी के लिए किसान नजदीकी बागवानी विभाग को भी विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- एक डिप्लोमा और हर महीने होने लगी लाखों की कमाई, जानिए केला, तरबूज ने कैसे बदल दी युवा किसान की जिंदगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें