Nano Fertilisers: देश के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकार किसानों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार नैनो-उर्वरकों (Nano Fertilisers) की खरीद के लिए किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी देने वाली योजना शुरू करेगी. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह चालू वित्त वर्ष में नैनो-उर्वरकों की खरीद के लिए किसानों को 50% सब्सिडी वाली योजना ‘एजीआर-2’ (Scheme AGR-2) को गुजरात के गांधीनगर में पेश करेंगे.

सहकारिता दिवस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि योजना ‘एजीआर-2’ (Scheme AGR-2) को गुजरात के गांधीनगर में एक सम्मेलन में पेश किया जाएगा. यह कार्यक्रम  102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस और केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के तीसरे स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित होगा. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हाल ही में वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है. इस लिहाज से सम्मेलन का अतिरिक्त महत्व है. 

ये भी पढ़ें- Business Idea: एक एकड़ में ₹10 लाख तक होगी कमाई, इस खास फल की खेती के लिए सरकार दे रही 3 लाख रुपये

भारत ऑर्गेनिक गेहूं आटा करेंगे पेश

कार्यक्रम के दौरान, शाह योजना के तहत तीन किसानों को सहायता का भुगतान करेंगे और नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित ‘भारत ऑर्गेनिक गेहूं आटा’ (Bharat organic wheat flour) की पेशकश करेंगे. मंत्री बनासकांठा और पंचमहल जिलों में सहकारिता से संबंधित कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.

513 जिलों में नैनो-उर्वरकों का होगा परीक्षण

नैनो-उर्वरकों (Nano-Fertilisers) को बढ़ावा देने के लिए 100-दिवसीय कार्य योजना के हिस्से के रूप में, सरकार का लक्ष्य 413 जिलों में Nano DAP (liquid)के 1,270 प्रदर्शन और 100 जिलों में Nano Urea Plus (liquid) के 200 परीक्षण आयोजित करना है. इस पहल से पर्यावरण अनुकूल खेती के तरीकों को बढ़ावा मिलने और कृषि क्षेत्र में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग में कमी आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Tomato Price Hike: महंगाई की मार! दिल्ली में 80 रुपये किलो हुआ भाव, आलू-प्याज के भी बढ़े दाम