GI Tag to Gajak Sundarja Mango: मध्य प्रदेश के हस्त शिल्प उत्पाद ने नया इतिहास बनाया है. केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन एडं इंटरनल ट्रेड द्वारा मध्य प्रदेश के 6 उत्पादों को जीआई टैग (GI Tag) प्रदान किया गया है. इनमें रीवा का सुंदरजा आम (Sundarja Mango) भी है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि डिंडौरी की गोंड पेंटिंग, ग्वालियर का कार्पेट, उज्जैन की बाटिक प्रिंट, जबलपुर भेड़ाघाट का स्टोन क्राफ्ट, बालाघाट की वारासिओनी की साड़ी और रीवा के सुंदरजा आम को जीआई टैग प्रदान किया गया है. यह पहला अवसर है कि जब एक साथ प्रदेश के इतने उत्पादों को जीआई टैग दिया गया है. साथ ही प्रदेश में जीआई टैग प्राप्त उत्पादों की संख्या 19 हो गई है.

सुंदरजा की मिठास अद्भुत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं मुरैना और रीवा की जनता को बहुत - बहुत बधाई देता हूं. चंबल की गजक और रीवा के सुंदरजा आम को GI टैग मिल चुका है. मुरैना की गजक का स्वाद अब दुनिया में जा रहा है और सुंदरजा की मिठास अद्भुत है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी सूचना! ओलावृष्टि से फसल के नुकसान की होगी भरपाई, 10 अप्रैल से ऑनलाइन करें अप्लाई, जानें सबकुछ

 

रिटायर्ड टीचर ने खेती में पेश की मिसाल, 1 हजार खर्च कर कमा लिया ₹50000, जानिए कैसे

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(IANS इनपुट के साथ)