Garlic Price Hike: मंडी में लहसुन (Garlic) की आवक कम होने से लहसुन के दामों में आचानक से बड़ी उछाल आई है. जिसके वजह से आम इंसान की थाली से लहसुन गायब हो चुका है. आने वाले दिनों में कब घटेंगे लहसुन के दाम और बढ़ती महंगाई से कब तक मिलेगी ग्राहकों को राहत जानने के लिए हम आ पहुंचे देश की बड़ी मंडियों में से एक मंडी वाशी APMC में जहां हमने व्यापारियों से बात कर जाना की बढ़ती महंगाई के पर उनका क्या कहना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के ज्यादातर हिस्सों में लहसुन की कीमत (Garlic Price) में तेजी आई है. बढ़ते कीमतों ने सब्जी का तड़का भी बिगड़ रखा है. भारत में ही नहीं बल्कि चीन, तुर्की समेत अन्य देशों में भी लहसुन के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है.

रिटेल में 600 रुपए किलो तक बिक रहा लहसुन

देश के राज्यों से लहसुन (Garlic) की आवक नहीं होने से महंगे दामों पर मंडी में बेचे जा रहे है. जानकारी के मुताबिक 10 मार्च तक मंडी में लहसुन के दामों में कमी होने की संभावना है. लहसुन थोक में 400 से 450 रुपये किलो भाव में बेचे जा रहे है. वहीं रिटेल मार्केट में 600 रुपए किलो तक बिक रहे हैं.

कब तक घटेंगे लहसुन के दाम?

व्यपारियों का कहना हैं कि मौसम की मार के चलते काफी फसल खराब हुई जिसके कारण लहसुन के दामों (Garlic Price) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.  हमें उम्मीद है कि आनेवाले दिनों में बाजार में लहसुन की आवक बढ़ जाएगी जिससे कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी.