Bio-Fungicide: धान की खेती (Paddy Cultivation) करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है. एफएमसी इंडिया ने धान की सबसे गंभीर बीमारियों में से एक बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट (Bacterial Leaf Blight) को नियंत्रित करने के लिए नया बायो-फंगीसाइड (Bio-Fungicide) पेश किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एफएमसी इंडिया (FMC India) ने बयान में कहा कि उसने एन्टाजियाटम (ENTAZIATM)  बायो-फंगीसाइड पेश किया है, जो बैसिलस सबटिलिस से तैयार एक जैविक फसल सुरक्षा उत्पाद है. 

ये भी पढ़ें- धान-गेहूं छोड़िए! इस फसल की खेती दिलाएगा बंपर मुनाफा

इसमें कहा गया है कि यह इनोवेटिव प्रोडक्ट धान (Paddy) की सबसे गंभीर बीमारियों में से एक बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट को नियंत्रित करने के लिए बैसिलस सबटिलिस की प्राकृतिक क्षमताओं का लाभ उठाता है.

ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: छत पर बागवानी, सब्जी उगाने के लिए आधा खर्च देगी सरकार, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा

कंपनी ने कहा, पौधों के रोगजनकों के खिलाफ फसल की रक्षा प्रणाली को सक्रिय करके एन्टाजियाटम बायो-फंगीसाइड प्राकृतिक शिकारियों और परजीवियों के लिए हानिरहित रहते हुए बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट (Bacterial Leaf Blight) को रोकने और नियंत्रित करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- मुर्गी की ये टॉप 5 नस्लें बना देगी मालामाल, जमकर बरसेगा पैसा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)