FCI ने ई-नीलामी से 9.2 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा, ₹29.50 किलो मिलेगा भारत आटा
Wheat e-auction: ई-नीलामी के पहले हफ्ते में 100 से 499 मिलियन टन की मात्रा ने अधिकतम मांग को आकर्षित किया. इसके बाद, मांग 500-1,000 मिलियन टन के लिए थी, उसके बाद 50-100 मिलियन टन की थी.
Wheat e-auction: गेहूं की ई-नीलामी के पहले हफ्ते में 1,150 से ज्यादा बिडर्स ने भाग लिया और भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने देश भर में 9.2 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक, ई-नीलामी के पहले हफ्ते में 100 से 499 मिलियन टन की मात्रा ने अधिकतम मांग को आकर्षित किया. इसके बाद, मांग 500-1,000 मिलियन टन के लिए थी, उसके बाद 50-100 मिलियन टन की थी. इससे पता चलता है कि छोटे और मध्यम आटा मिलों और व्यापारियों ने नीलामी में सक्रिय रूप से भाग लिया.
प्रत्येक बुधवार को पूरे देश में होगी नीलामी
3,000 मिलियन टन की अधिकतम मात्रा के लिए केवल 27 बोलियां मिली. ई-नीलामी के माध्यम से गेहूं की बिक्री मार्च 2023 के दूसरे हफ्ते तक प्रत्येक बुधवार को पूरे देश में जारी रहेगी. देश में गेहूं और आटा की बढ़ती कीमत के मुद्दे को हल करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मंत्रियों की समिति ने ई-नीलामी के माध्यम से गेहूं की बिक्री का सुझाव दिया था. इसके बाद, FCI ने ई-नीलामी के तहत 25 लाख मीट्रिक टन में से 22 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पेशकश की है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी सूचना, MSP पर फसल बेचकर कमाना है मुनाफा तो 25 फरवरी तक करा लें रजिस्ट्रेशन, वरना...
25 जनवरी को सरकार ने कहा था कि मुख्य खाद्यान्न की बढ़ती घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एफसीआई अगले दो महीनों के भीतर ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत केंद्रीय पूल से 30 लाख टन गेहूं बाजार में उतारेगी. 2 लाख मीट्रिक टन राज्यों को दिया जाएगा जबकि 3 लाख मीट्रिक टन PSUs, केंद्रीय भंडार और नापेड आदि के जरिए जारी होगा.
सरकारी आउटलेट पर ₹29.50 किलो मिलेगा आटा
केंद्रीय भंडार पर 29.50 रुपये किलो के भाव से "भारत आटा" बिकेगा. आटा की बढ़ती कीमतों की समीक्षा के बाद आटा सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा, मोबाइल वैन से भी लोगों तक आटा पहुंचाने का इंतजाम किया जाएगा. उनके मुताबिक, आटा का नाम और दाम बोल्ड में लिखना होगा. NAFED और NFCC भी 6 फरवरी से इसी दर पर आटा बेचेंगे.
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद 2 महीने का किया कोर्स, हर साल ₹15 लाख की कर रहे कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मधुमक्खी पालन का करते हैं बिजनेस तो जल्द कर लें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान