Wheat Price: गेहूं की महंगाई से आम आदमी को जल्द राहत मिल सकती है. सरकार ने देश में गेंहू या आटे की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार गेहूं के बढ़ते दाम को ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के जरिए नियंत्रित करेगी. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) खुले बाजार में गेहूं की नीलामी करेगी. एफसीआई (FCI) अपने स्टॉक से 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं जारी करेगी. गेहूं की नीलामी के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे.

पहला ऑक्शन 1 फरवरी को होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, गेहूं का पहला ऑक्शन 1 फरवरी 2023 को होगा. 25 लाख मीट्रिक टन का ई-ऑक्शन होगा. 2 लाख मीट्रिक टन राज्यों को दिया जाएगा जबकि 3 लाख मीट्रिक टन PSUs, केंद्रीय भंडार और नापेड आदि के जरिए जारी होगा.

ये भी पढ़ें- झोपड़ी में मशरूम की खेती कर करें मोटी कमाई, सरकार दे रही मौका, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा

 

आधार कार्ड से 2% ब्याज पर मिल रहा लोन, आपके पास भी आया है ये मैसेज तो जान लें सच्चाई, वरना...

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें