Fungicides: खेती-किसानी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. सिंजेन्टा इंडिया (Syngeta India) ने चावल (Paddy) और टमाटर सहित कई फसलों के लिए फसल सुरक्षा उत्पाद पेश किए हैं. सिंजेन्टा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दुनिया की अग्रणी कृषि कंपनियों में से एक है, जिसमें सिंजेन्टा क्रॉप प्रोटेक्शन (Syngenta Crop Protection) और सिंजेन्टा सीड्स (Syngenta Seeds) शामिल हैं.

इन फसलों पर इस्तेमाल को मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंजेन्टा ने बयान में कहा कि उसने गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए ‘मिराविस-आर डुओ (Miravis® Duo) और रिफ्लेक्ट-आर टॉप (Reflect®️ Top) फसल सुरक्षा उत्पाद पेश किए हैं. मिराविस-आर डुओ एक अत्याधुनिक कवकनाशी है जिसे टमाटर (Tomato), मिर्च (Chili), मूंगफली (Groundnuts) और अंगूर (Grapes) में उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है. 

यह पाउडरी मिल्ड्यू (Powdery Mildew), एन्थ्रेक्नोज (Anthracnose) और लीफ स्पॉट (Leaf Spots) जैसी बीमारियों पर नियंत्रण प्रदान करता है, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली उपज सुनिश्चित होती है. 

ये भी पढ़ें- रिमोट पायलट ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 6 दिन की होगी ट्रेनिंग, इतना लगेगा चार्ज, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

फफूंद से 23% फसल को नुकसान

कंपनी ने कहा, अनुमान है कि दुनियाभर में किसान हर साल फफूंद जनित बीमारियों के कारण अपनी फसल का 23 फीसदी तक खो देते हैं. Miravis®Duo फसलों को मजबूत और विश्वसनीय रोग सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे उत्पादकों को बेहतर गुणवत्ता वाली उपज मिलती है, जिसके चलते निवेश पर मिलने वाले फायदे में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होती है. 

दूसरा उत्पाद 'रिफ्लेक्ट-आर टॉप' (Reflect® Top) चावल के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया एक कवकनाशी है, जो भारत में मुख्य भोजन है. यह शीथ ब्लाइट के खिलाफ प्रभावी सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे लंबे समय तक रोग नियंत्रण सुनिश्चित होता है और फसल को मजबूत आधार मिलता है.

ये भी पढ़ें- इन फलों की बागवानी से होगा मोटा मुनाफा, सरकार भी देगी 50 हजार रुपये, जानें अप्लाई करने का प्रोसेस

सिंजेन्टा इंडिया (Syngenta India) के कंट्री हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार ने कहा, सिंजेन्टा में, हम उत्पादकों की चुनौतियों के लिए उन्नत समाधान प्रदान करके कृषि को बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.