केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, महाराष्ट्र के 2 लाख किसानों को होगा फायदा, जानिए पूरी डीटेल
Maharashtra farmers: केंद्र सरकार ने एक बीमा कंपनी को महाराष्ट्र के परभणी जिले के करीब 2 लाख किसानों के 225 करोड़ रुपये तक के लंबित दावों का एक हफ्ते के भीतर भुगतान करने का निर्देश दिया.
Maharashtra farmers: महाराष्ट्र के लाखों किसानों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने एक बीमा कंपनी को महाराष्ट्र के परभणी जिले के करीब 2 लाख किसानों के 225 करोड़ रुपये तक के लंबित दावों का एक हफ्ते के भीतर भुगतान करने का निर्देश दिया. यह आदेश 21 अगस्त को नांदेड़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की किसानों के साथ बातचीत के बाद आया है. वहां लंबित सोयाबीन फसल बीमा दावों का मुद्दा उठाया गया था.
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 22 अगस्त को राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति (TAC) की बैठक की. आधिकारिक बयान में कहा गया कि समिति ने फसल कटाई प्रयोगों पर बीमा कंपनी की आपत्तियों को खारिज कर दिया और लंबित दावों के निपटान का आदेश दिया. बयान में बीमा कंपनी का नाम नहीं बताया गया है.
ये भी पढ़ें- बीज डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर बनकर कमाई करने का सुनहरा मौका, 17 सितंबर तक करें आवेदन
2 लाख किसानों को फायदा होगा
केंद्रीय टीएसी ने बीमा कंपनी को 7 दिनों के भीतर बकाया राशि का भुगतान करने का औपचारिक आदेश जारी किया. इस फैसले से परभणी जिले के करीब 2 लाख किसानों को फायदा होगा. इन किसानों को 200 से 225 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा.
नांदेड़ की अपनी यात्रा के दौरान परभणी जिले के किसानों द्वारा समस्या के बारे में उन्हें सूचित किए जाने के बाद चौहान ने कृषि अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था. त्वरित कार्रवाई से मराठवाड़ा क्षेत्र में प्रभावित किसानों को वित्तीय राहत मिलने की उम्मीद है. यह क्षेत्र सोयाबीन की महत्वपूर्ण खेती के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- खाली जमीन में लगाएं ये बिजनेस, सरकार दे रही 50% सब्सिडी, जानें आवेदन करने का तरीका