Sugar Exports: सरकार ने शुगर सीजन 2022-23 के लिए 60 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट (Sugar Export) का कोटा तय किया है. पिछले साल 112 लाख टन का एक्सपोर्ट कोटा जारी हुआ था. यह 1 नवंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगा. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) और वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) ने भी चीनी के लिए एक्सपोर्ट पॉलिसी (Export Policy) में संशोधन किया है. सर्कुलर के अनुसार चीनी मिल/रिफाइनरी/निर्यातक द्वारा अधिसूचित सीमा तक चीनी के सभी ग्रेड जैसे कच्चा माल और रिफाइंड चीनी का एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

60 लाख टन शुगर एक्सपोर्ट का फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी चीनी मिलों को एक नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा, 1 नवंबर 2022 से शुगर सीजन 2022-23 के लिए चीनी मिल के हिसाब से 60 लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट कोटा आवंटित करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज! अब डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए फ्री में जमा करें Life Certificate, ये बैंक दे रहा मौका

केंद्र ने कहा कि नई चीनी जो 2022-23 सीजन में पहली बार उत्पादन शुरू कर सकती है या वे मिलें जो पिछले 3 सीजन में बंद हैं, हालांकि, मौजूदा सीजन के दौरान फिर से शुरू हो सकती हैं- इस सीजन में अनुमानित चीनी उत्पादन का एक्सपोर्ट कोटा का 18.23% आवंटित करेगी.

साथ ही, यह ध्यान देने की जरूरत है कि चीनी मिलें 1 नवंबर 2022 से 31 मई 2023 तक चीनी की दी गई मात्रा का एक्सपोर्ट खुद या मर्चेंट एक्सपोर्टर्स/ रिफाइनरियों के माध्यम से कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- इस बैंक में है सैलरी अकाउंट तो मिलेगा 1.20 करोड़ रुपए का मुफ्त फायदा, बच्चों की पढ़ाई के लिए देगा 24 लाख

नोटिफिकेशन के मुताबिक, कोटा की पहली किस्त को मई के आखिरी तक अनुमति दी गई है. एक्सपोर्ट के लिए आगे कोटा आवंटन घरेलू चीनी उत्पादन के आधार पर तय किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें