कपास किसानों को मिला वाजिब दाम, CCI ने MSP पर की 32.81 लाख गांठ की खरीद
Cotton Procurement: सीसीआई के मुताबिक, सबसे अधिक खरीद तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से कपास की खरीद की गई है.
Cotton Procurement: भारतीय कपास निगम (CCI) ने चालू 2023-24 सत्र में अबतक 32.81 लाख गांठ कपास की खरीद की है. इसमें सबसे अधिक खरीद तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से की गई है. सीसीआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सीसीआई न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कपास (Cotton) की खरीद के लिए सरकार की नोडल एजेंसी है. यह तब खरीद करता है जब कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) स्तर से नीचे गिर जाती हैं. कपास का मौसम अक्टूबर, 2023 से सितंबर, 2024 तक चलता है.
सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, निगम ने पिछले साल कपास की खरीद नहीं की थी क्योंकि कीमतें एमएसपी से ऊपर चल रही थीं. हालांकि इस साल, अक्टूबर, 2023 के मध्य से अलग-अलग कारकों के कारण कीमतों में गिरावट शुरू हो गई और सीसीआई ने खरीद शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: मखाना गोदाम बनाने के लिए ₹7.50 लाख दे रही ये सरकार, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
32.81 लाख गांठ की खरीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कपास सत्र 2023-24 में अबतक लगभग 32.81 लाख गांठ (प्रत्येक 170 किलोग्राम की) की खरीद एमएसपी पर की गई है. अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर कपास (Cotton) की खरीद तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से की गई है. जिसमें से सीसीआई (CCI) ने पहले ही 3.37 लाख गांठ कपास का निपटान कर दिया है. सरकार ने 2023-24 के लिए मीडियम स्टेपल कपास के लिए एमएसपी 6,620 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि लंबे रेशे वाले कपास के लिए 7,020 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है.
अधिकारी ने कहा कि मार्च के अंत से, खुले बाजार में कपास की कीमतें एमएसपी से ऊपर चल रही हैं और इसकी संभावना नहीं है कि किसान अपनी उपज सीसीआई को बेचेंगे. हालांकि, अगर दरें फिर से समर्थन मूल्य से नीचे आती हैं तो सीसीआई खरीद के लिए तैयार होगा. कृषि मंत्रालय के अनुमान के अनुसार, 2023-24 सत्र के लिए कपास का उत्पादन 323.11 लाख गांठ होने का अनुमान है, जो 2022-23 में प्राप्त 336.6 लाख गांठ से कम है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: गांव में बिजनेस शुरू कर करें बंपर कमाई, सरकार देगी ₹12 लाख, ऐसे करें आवेदन
07:19 PM IST