भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की मजबूती में सबसे बडा योगदान है कृषि (Agriculture) का, क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है. एग्रीकल्चर सेक्टर (Agriculture Sector) से सबसे अधिक लोगों के घरों की रोजी-रोटी चलती है. एक वक्त था जब लोग खेती को गरीबों का काम मानते थे, लेकिन आज के वक्त में तेजी से बदलती तकनीक की वजह से बहुत सारे लोग लाखों की नौकरियां छोड़कर खेती कर रहे (Scope in Agriculture) हैं. ये कहने वाले बहुत मिलेंगे कि खेती में पैसा नहीं है, लेकिन जिसने खेती की क्षमता को तकनीक (Technology) से मदद से अनलॉक कर लिया, वह जानता है कि इससे कितना पैसा कमाया जा सकता है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि खेती से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं तो आइए बताते हैं इससे जुड़े 4 करियर ऑप्शन के बारे में.

1- कृषि इंजीनियर की पढ़ाई करें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनने में भले ही आपको ये शब्द नया लग रहा हो, लेकिन कृषि इंजीनियर बनकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं. इसके तहत कंप्यूटर एडेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के नए उपकरण और मशीन डिजाइन की जा सकती हैं. इनकी मदद से मौजूदा खेती में सुधार करते हुए उत्पादन बढ़ाया जा सकता है और लागत घटाई जा सकती है, जिससे कमाई बढ़ेगी. एक कृषि इंजीनियर मौसम और जीपीएस डेटा का इस्तेमाल कर के किसानों के फायदे वाले सुझाव उन्हें दे सकता है, जैसे पर्यावरण का उनकी फसल पर क्या असर होगा.

2- कृषि अर्थशास्त्री भी बन सकते हैं

तेजी से कृषि में लोगों को दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. वहीं कृषि ऐसा सेक्टर है, जिसके बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. ऐसे में कृषि को समझने वाले कृषि अर्थशास्त्रियों की भी बहुत जरूरत होती है. वैसे तो अधिकतर कृषि अर्थशास्त्री स्वतंत्र रूप से काम करते हैं, लेकिन तेजी से शुरू हो रहे एग्रीटेक स्टार्टअप और एग्रीटेक कंपनियां तगड़ी सैलरी भी देने लगी हैं. यानी अगर आप कृषि अर्थशास्त्री बनने की पढ़ाई करते हैं तो इससे आपको मोटी कमाई का मौका मिलेगी.

3- फार्म मैनेजर को भी बना सकते हैं करियर

ऐसे बहुत सारे फार्म हैं, जो काफी बड़े हैं. इन बड़े फार्म में अगर टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन कर दिया जाए तो उनके संचालन के लिए किसी मैनेजर की जरूरत रहती है. जैसे-जैसे एग्रीकल्चर सेक्टर में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ेगा, वैसे-वैसे फार्म मैनेजर की मांग भी बढ़ेगी. फार्म मैनेजर का काम सिर्फ फार्म को देखना नहीं होता, बल्कि फसल की मार्केटिंग का काम भी वह देखता है. वह ये सुनिश्चित करता है कि डिमांड के हिसाब से वह फसल की सप्लाई सही दे पा रहा है या नहीं. सरकारी नियमों का पालन, स्वस्थ्य-सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना ये सब भी फार्म मैनेजर का काम होता है. यानी फार्म मैनेजर की बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं, यही वजह है उसे सैलरी भी अच्छी मिलती है.

4- कृषि सेल्स पर्सन बन सकते हैं

अगर आपने मार्केटिंग का कोर्स किया है तो आप कृषि सेल्स पर्सन बनरकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. आप किसानों को मशीनरी, पशु चारा, उर्वरक और बीज बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं. इतना ही नहीं, किसानों को आप तरह-तरह की टेक्नोलॉजी के बारे में बता सकते हैं और उससे जुड़े प्रोडक्ट भी उन तक पहुंचा कर कमीशन कमा सकते हैं. आज के वक्त में अधिकतर किसानों को टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में एक कृषि सेल्स पर्सन की तरह आपके सामने बहुत सारे मौके हैं.