किसानों को आज कैबिनेट से मिल सकती है खुशखबरी, रबी फसलों की MSP में 2-7% की बढ़ोतरी संभव
कैबिनेट और CCEA (Cabinet Committee on Economic Affairs) की बैठक में रबी फसलों पर MSP (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) बढ़ाने पर फैसला संभव है. रबी की फसल पर MSP 2-7 पर्सेंट तक बढ़ाई जा सकती है.
केंद्रीय कैबिनेट की आज बुधवार की बैठक से अच्छी खबरें निकलकर आ सकती हैं. सरकार सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA Hike) पर तो खुशखबरी दे ही सकती है. किसानों के लिए भी बैठक से अच्छी खबर निकलकर आ सकती है. कैबिनेट और CCEA (Cabinet Committee on Economic Affairs) की बैठक में रबी फसलों पर MSP (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) बढ़ाने पर फैसला संभव है. जानकारी है कि कैबिनेट मीटिंग में रबी की फसल पर MSP 2-7 पर्सेंट तक बढ़ाई जा सकती है.
आज की बैठक में गेहूं, जौ, मसूर, ऑयलसीड (रेपसीड सरसों), सूरजमुखी और चना के MSP पर फैसला हो सकता है. ऐसी जानकारी है कि गेहूं और मसूर में सबसे ज़्यादा 7 पर्सेंट का इजाफ़ा हो सकता है. वहीं, ऑयलसीड के MSP पर 3.5 पर्सेंट से 4 पर्सेंट की बढ़ोतरी संभव है. चने के MSP पर 2 पर्सेंट का इजाफा किया जा सकता है.
- कैबिनेट में रबी फसलों की MSP बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) October 18, 2023
- 6 रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2-7% बढ़ेगा
- गेहूं और मसूर पर ज्यादा बढ़ सकती है एमएसपी#Cabinet #Festivals #Farmers #FoodSecurity
3-9 फीसदी बढ़ोतरी की है सिफारिश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रबी फसलों की MSP पर पिछले दिनों कैबिनेट नोट भेजा गया था. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) ने 3-9% बढ़ोतरी की सिफारिश की थी. गेहूं के साथ 6 फसलों के एमएसपी पर फैसला संभव है. दालों की MSP में अधिक बढ़त की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:38 AM IST