Copra MSP: केंद्र सरकार ने नए साल पर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट ने कोपरा की एमएसपी (MSP) बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने 2025 सीजन के लिए कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए मंजूर किया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मिलिंग खोपरा का MSP बढ़ाकर 11,582 रुपये प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी है, जबकि बॉल खोपरा 2025 के लिए 12,100 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए, सरकार ने 2018-19 के केंद्रीय बजट में घोषणा की थी कि सभी अधिदेशित फसलों के एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर निर्धारित किया जाएगा. इसके अनुसार, 2025 सीजन के लिए उचित औसत गुणवत्ता के मिलिंग कोपरा (Milling Copra) की एमएसपी को ₹11,582 प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा (Ball Copra) के लिए ₹12,100 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें- आलू को झुलसा रोग और सरसों को माहू कीट से बचाएं, 'गेहूं का मामा' की रोकथाम के लिए आजमाएं ये नुस्खा

सरकार ने 2025 मार्केटिंग सीजन हेतु मिलिंग कोपरा और बॉल कोपरा की एमएसपी को 2014 मार्केटिंग सीजन के ₹5250 प्रति क्विंटल और ₹5500 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर ₹11,582 प्रति क्विंटल और ₹12,100 प्रति क्विंटल कर दिया है जो कि क्रमशः 121% और 120% की  बढ़ोतरी हुई है.

नारियल उत्पादकों की बढ़ेगी कमाई

हाई एमएसपी नारियल उत्पादकों को न केवल बेहतर पारिश्रमिक सुनिश्चित करेगी, बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर नारियल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किसानों को कोपरा (Copra) उत्पादन बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी.

ये भी पढ़ें- अंजीर की खेती से कमाएं लाखों, सरकार दे रही 50 हजार रुपये, फटाफट करें आवेदन

प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS) के तहत कोपरा (Copra) और छिलका रहित नारियल की खरीद के लिए, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) केंद्रीय नोडल एजेंसियों (CNAs) के रूप में काम करना जारी रखेंगे.