Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम 5 बजे कैबिनेट और कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक होगा. Modi 3.O की यह पहली कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में 14 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) रिवीजन पर चर्चा संभव है. इसके अलावा, दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए MSP में 10% तक की बढ़ोतरी पर चर्चा होने की संभावना है.

बोनस का भी ऐलान कर सकती है सरकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 कैबिनेट और CCEA की बैठक में उड़द और तूर के MSP में 10% तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. सोयाबीन में 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी संभव है. वहीं, धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 5% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. सरकार बोनस का भी ऐलान कर सकती है. CACP ने सरकार को अपनी सिफारिश सौंप दी है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 17th Installment: PM Modi 5 बजे जारी करेंगे किस्त, 9.26 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे ₹20 हजार करोड़ से ज्यादा

बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) किसानों को दी जाने वाले एक गारंटी की तरह होती है, जिसमें तय किया जाता है कि बाजार में किसानों की फसल किस दाम पर बिकेगी. दरअसल, फसल की बुआई के दौरान ही फसलों की कीमत तय कर दी जाती है और यह तय कीमत से कम में बाजारों में नहीं बिकती है. MSP तय होने के बाद बाजार में फसलों की कीमत गिरने के बाद भी सरकार किसानों को तय कीमत पर ही फसलें खरीदती है. एमएसपी का उद्देश्य फसल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच किसानों को नुकसान से बचाना है.