खेती छोड़ किसान ने शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹10 लाख से ज्यादा मुनाफा
Fisheries: झारखंड के हजारीबाग जिले के निवासी जोधन प्रसाद खेती-बाड़ी छोड़कर मछली पालक बन गए. बीए करने के बाद उन्होंने एक छोटे से तालाब में मछली पालन (Fisheries) का काम शुरू किया और आज वो लाखों में कमाई कर रहे हैं.
Fisheries: झारखंड के हजारीबाग जिले के निवासी जोधन प्रसाद खेती-बाड़ी छोड़कर मछली पालक बन गए. बीए करने के बाद उन्होंने एक छोटे से तालाब में मछली पालन (Fisheries) का काम शुरू किया. इससे उन्हें हर महीने ₹32,000 की कमाई हो जाती थी और अपनी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिली. लेकिन उन्हें बीमारी के प्रकोप और फंड की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान, उन्होंने केज कल्चर (Cage Culture) में लगे कई मछली पालन करने वाले किसानों से मुलाकात की और अपनाई जाने वाली तकनीक, उत्पादन और फायदे के बारे में सीखा. इसके बाद, उन्होंने केज कल्चर अपनाने की ठानी.
3 लाख रुपये में शुरू किया मछली पालन का काम
जोधन प्रसाद ने झारखंड सरकार के मत्स्य विभाग (State Fisheries Department) के मार्गदर्शन और तकनीकी सहायता के तहत, उन्होंने नीली क्रांति योजना (Blue Revolution Scheme) के तहत केज कल्चर गतिविधि के लिए आवेदन किया और 1.8 x 2.4 x 1.2 m3 डायमेंशन के साथ 12 टन उत्पादन क्षमता के साथ केज लगाया.
ये भी पढ़ें- SBI ने पेश की नई स्पेशल FD स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा 7.6% ब्याज, जानें ₹1 लाख जमा पर 1 साल में कितनी होगी कमाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड (NFDB) के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 3 लाख रुपये थी, जिसमें से 2 लाख रुपये कुल परियोजना लागत ₹ 3 लाख थी, जिसमें से ₹2.7 लाख की सब्सिडी मिली. बाकी उन्होंने अपनी जेब से लगाया. इसके बाद उन्होंने मछली को पालने में शामिल जरूरी काम को किया. वह बेहतर मैनेजमेंट का पालन करते हैं. जैसे केज के जाल की नियमित सफाई और ट्रीटमेंट, पानी को बदलने के लिए केज को एक अंतराल पर ट्रांसफर करना, सर्दियों के मौसम में प्रत्येक केज में चूने की थैली लटकाना, फीडिंग मैनेजमेंट और समय पर मछलियों को निकालकर बेचना.
ये भी पढ़ें- परंपरागत खेती को छोड़ किसान ने शुरू की स्ट्रॉबेरी और पपीता की खेती, कमा रहे ₹10 लाख से ज्यादा
₹10 लाख से ज्यादा की कमाई
एनएफडीबी के मुताबिक, जोधन मछली पालन से अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं. उन्होंने केज कल्चर के जरिए मछली पालन का काम शुरू किया. वो सालाना 10 टन मछली का उत्पादन करते हैं. इससे उनको सालाना 10 लाख रुपये ज्यादा की कमाई होती है. उन्होंने 90 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया है.
ये भी पढ़ें- नीले गेहूं से चमकेगी किसानों की किस्मत, इस राज्य में शुरू हुई इसकी खेती, जानिए खासियतें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:12 PM IST