Business Ideas: गांव में अपनी मंडी और ग्रामीण बाजार से कमाएं मोटा मुनाफा, सरकार दे रही ₹12.50 लाख
Business Idea: हार सरकार किसानों की भंडारण क्षमता बढ़ाने और उत्पादित सब्जी और फल की बिक्री के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (MIDH) के तहत अपनी मंडी और ग्रामीण बाजार के लिए सब्सिडी दे रही है.
Business Idea: किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और आय बढ़ाने लिए बिहार सरकार ने बड़ी पहल की है. बिहार सरकार किसानों की भंडारण क्षमता बढ़ाने और उत्पादित सब्जी और फल की बिक्री के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (MIDH) के तहत अपनी मंडी और ग्रामीण बाजार के लिए सब्सिडी दे रही है. बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
75% तक मिलेगी सब्सिडी
बिहार एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों और उद्यमी के लिए अपनी मंडी और ग्रामीण बाजार स्थापित करने की लागत 25,00,000 रुपये प्रति यूनिट है. अपनी मंडी और ग्रामीण बाजार बनाने की लागत पर किसानों और उद्यमी को 50% सब्सिडी दी जा रही है. यानी किसानों को 12,50,000 रुपये सब्सिडी के मिलेंगे. वहीं FPO/FPC को यूनिट लागत पर 75% सब्सिडी यानी 18,75,000 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Success Story: ग्रेजुएशन के बाद खेती को बनाया कमाई का जरिया, सब्जियां उगाकर कमा रहा लाखों
यहां ढैंचा बीज की होगी फ्री होम डिलिवरी, किसानों को होगा बड़ा फायदा, जानिए पूरी डीटेल
बता दें कि गांवों मंडी और ग्रामीण बाजार नहीं होने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है. कम कीमत मिलने की वजह से किसान नाराज होकर अपनी उपज फेंक देते हैं, जिससे उनको नुकसान होता है. अपनी मंडी और ग्रामीण बाजार होने पर किसान अपनी उपज को यहां आसानी से बेच सकते हैं और बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के लिए 25 मई तक कर लें ये छोटा सा काम, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये