Mushroom Farming: मशरूम की खेती कम लागत में करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. जिनके पास खेतिहर जमीन है वो ही सिर्फ इसकी खेती कर सकते हैं, अब ऐसा नहीं है. जिनके पास घर के अलावा महज 10 से 20 धूर भी जमीन घर के आसपास है, वे भी इसकी खेती कर सकते हैं. बिहार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय किसानों के साथ आम नागरिकों के लिए एक योजना लाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मशरूम हट (Mushroom Hut) और मशरूम किट योजना को मंजूरी दी गई है. इसमें खेतिहर जमीन वाले किसानों के लिए मशरूम हट और बगैर खेतिहर जमीन वाले आम लोगों के लिए मशरूम किट की योजना है. मशरूम हट योजना में 50% अनुदान और मशरूम किट में 90% अनुदान का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- धान, गेहूं छोड़िए! इन फलों की शुरू करें खेती, सरकार दे रही 50% सब्सिडी

50 से 90% तक मिलेगी सब्सिडी

खेतिहर जमीन वाले किसानों को मशरूम हट बनाने पर 50% का अनुदान मिलेगा. कुल हट की राशि रकम 1,79,500 रुपये है. इसमें 50 फीसदी अनुदान जिसमें 89,750 रुपये किसानों को खुद से लगाने होंगे. बगैर खेतिहर जमीन वाले लोगों को मशरूम किट मिलेगा. जिसकी लाग 60,000 रुपये प्रति किट है. इसमें लोगों को 90% अनुदानित दर पर महज 6,000 रुपये प्रति किट मिलेंगे.

20 से 30 हजार रुपये तक कमाई

23,000 किट वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल किट वितरण का लक्ष्य 15,000 था. प्रत्येक व्यक्ति को 100 किट दिए जाएंगे. इससे लोग औसत उत्पादन 100 से 150 किलो तक कर सकते हैं. 600 रुपये की लागत पर 20,000 से 30,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मालामाल बनाने वाली खेती; एक बार लगाएं, 80 साल तक कमाएं, सरकार दे रही सब्सिडी