मशरूम की खेती करने वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका! सरकार दे रही 10 लाख रुपये, जानिए जरूरी बातें
Mushroom ki Kheti:कृषि विभाग, बिहार सरकार ने ट्वीट में कहा, बिहार में मशरूम की खेती करने वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका! एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मशरूम उत्पादन के लिए इकाई लागत 20 लाख पर मिलेगा 50% का अनुदान.
Mushroom ki Kheti: बिहार सरकार मशरूम की खेती (Mushroom Farming) करने वाले किसानों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है. राज्य सरकार की ओर से किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए यूनिट लागत 20 लाख रुपये पर 50% सब्सिडी मिलेगी. यानी किसानों को मशरूम की यूनिट लगाने पर 10 लाख रुपए तक अनुदान मिलेगा. राज्य के इच्छुक किसान आवेदन करके 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. बिहार सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
कृषि विभाग, बिहार सरकार ने ट्वीट में कहा, बिहार में मशरूम की खेती करने वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका! एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मशरूम उत्पादन के लिए इकाई लागत 20 लाख पर मिलेगा 50% का अनुदान.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! जर्दालू आम, मगही पान के बाद 'मर्चा धान' बना बिहार की शान, मिला GI Tag
मशरूम यूनिट के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी
बता दें कि बिहार सरकार राज्य में मशरूम का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए सरकार की ओर से किसानों के एकीकृत बागवानी मिशन योजना चलाई गई है. इस योजना के तहत किसानों को मशरूम की यूनिट लगाने के लिए 50% तक सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना के तहत किसानों को मशरूम उत्पादन यूनिट के साथ-साथ मशरूम का बीज और मशरूम कम्पोस्ट उत्पादन यूनिट लगाने के लिए भी सब्सिडी दी जाती है.
14 साल नौकरी करने के बाद शुरू किया मछली पालन, अब सालाना कर रहा ₹2.5 करोड़ का कारोबार
कौन कर सकता है आवेदन?
मशरूम यूनिट पर सब्सिडी का फायदा बिहार के किसान ही उठा सकते हैं. किसान मशरूम यूनिट लगाने के लिए सब्सिडी पाना चाहते हैं तो उन्हें एकीकृ़त बागवानी मिशन के तहत आवेदन करना होगा. इसके लिए किसान बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की आफिशियल वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार की नई स्कीम, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 4 हजार रुपये, जानिए किसे मिलेगा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रिटायर्ड टीचर ने खेती में पेश की मिसाल, 1 हजार खर्च कर कमा लिया ₹50000, जानिए कैसे