आम आदमी को बड़ी राहत, सरकार ने आटे की कीमत में 2 रुपये/ किलो की कटौती की, अब इस भाव पर मिलेगा आटा
Wheat Price: केंद्र सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत गेहूं की नीलामी की कीमतों में कटौती की है. केंद्र ने गेहूं का रिजर्व प्राइस घटाया, जिससे आटे की कीमत घटी है.
Wheat Price: आटे की महंगाई आम आदमी के लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत गेहूं की नीलामी की कीमतों में कटौती की है. केंद्र ने गेहूं का रिजर्व प्राइस घटाया, जिससे आटे की कीमत घटी है. ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री के लिए रिजर्व प्राइस FAQ के लिए 2350 रुपये/क्विंटल (पैन इंडिया) होगा और यूआरएस गेहूं के लिए बिना ट्रांसपोर्ट कॉस्ट कम्पोनेंट के साथ 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा. अब गेहूं की कीमत 21.50 रुपये प्रति किलो होगी.
2 महीने की ट्रेनिंग के बाद शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹25 लाख का मुनाफा
आटे की कीमत में 2 रुपये की कटौती
गेहूं की कीमतों कटौती से आटे की कीमत में 2 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई है. अब गेहूं 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकेगा. सहकारिता/संघ? एनसीसीएफ/नेफेड/केंद्रीय भंडार/राज्य सरकार को बिक्री के लिए 21.50/किग्रा है.
डाक विभाग की नई पहल से इन किसानों को भी मिलेगा PM Kisan का पैसा, ये काम करते ही खाते में आएंगे 2 हजार रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें