Banana Farming: महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामाती तहसील के यतिन बापूराव घुले के केले विदेशी भी खा रहे हैं. उनके द्वारा ऑर्गेनिक तरीके से उगाए केले एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं. कृषि (Agriculture) में ग्रेजुएट यतिन के मुताबिक, लंबे समय तक, कोई भी भारतीय कंपनी केले की खेती (Banana Cultivation) के लिए अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में सक्षम नहीं थी. भारत का केले का एक्सपोर्ट नहीं के बराबर रहा है. इसे देखते हुए वो केले की ऑर्गेनिक खेती से जुड़ गए.

2 महीने की ली ट्रेनिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑर्गेनिक केले की खेती शुरू करने से पहले यतिन बापूराव घुले ने बारामती के कृषि-विज्ञान केंद्र में  एग्री-क्लीनिक और एग्री बिजनेस सेंटर्स स्कीम के तहत दो महीने की ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लिया. घुले ने कहा, ट्रेनिंग के दौरान मैंने पुणे में एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट का दौरा किया और एक्सपोर्ट के लिए सभी प्रक्रियात्मक गतिविधियों को जाना. अब मैं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए केले के बिजनेस में पूरी तरह से शामिल हूं.

ये भी पढ़ें- बेहद काम की है ये सराकरी स्कीम, सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा ₹2 लाख, उठाना है फायदा तो आज ही करें अप्लाई

10 एकड़ में शुरू की केले की ऑर्गेनिक खेती

कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) बारामती के प्रधान वैज्ञानिक ने घुले को जैविक खेती से जुड़ा बेदाग केले की फसल को एक्सपोर्ट करने की सलाह दी. उसने जांच की और देखा उनके  केले की फसल की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है. इसके बाद उन्होंने अपनी 10 एकड़ जमीन में फल संग्रह केंद्र स्थापित किया. इस फल संग्रह केंद्र में बेदाग केले धोने, छांटने, जांचने और रियल फ्रेश के रूप में ब्रांडेड करने से पहले गद्देदार स्ट्रेचर पर घुमाए जाते हैं. भूरे रंग के बॉक्स घरेलू बाजार के लिए हैं. सफेद वाले एक्सपोर्ट के लिए हैं.

केले की खेती से लाखों में कमाई

घुलेऑर्गेनिक केले की खेती से अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं. 5 गांव के 350 से ज्यादा किसान उनसे जुड़े हैं. वे 7 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट के मुताबिक, घुले ऑर्गेनिक केले की खेती और एक्सपोर्ट के बिजनेस से सालाना 15 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सूखे में भी किसानों की मेहनत पर नहीं फिरेगा पानी, ICAR-IARI ने विकसित की चने की नई किस्म, होगी धुआंधार कमाई

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें