यूपी के चंदौली में जल्द खुलेगा एशिया का सबसे बड़ा Fish Market, 1500 लोगों को मिलेगा रोजगार
Asia biggest fish market: चंदौली में अत्याधुनिक थोक मछली बाजार के निर्माण से लगभग 1500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
Asia biggest fish market: पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli)जिले में जल्द ही एशिया का सबसे बड़ा मछली बाजार खुलेगा. बाजार का निर्माण अगले साल जुलाई तक पूरा हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने कहा कि चंदौली में अत्याधुनिक थोक मछली बाजार के निर्माण से लगभग 1500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
मछुआरा समुदाय के लिए काम कर रही सरकार
मंत्री ने कहा कि मछली बाजार को पूरी क्षमता से संचालित करने पर सालाना करीब 75 हजार मीट्रिक टन मछली का कारोबार होगा. मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहा है. मौजूदा व्यवस्था के तहत मछुआरा समुदाय के सर्वांगीण कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- कम लागत में लगाएं ये 3 फसल, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
मत्स्य पालन (Fish Farming) ने भारत की जीडीपी (GDP) विकास दर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मछुआरा कल्याण कोष (fishermen's welfare fund) का इस्तेमाल समुदाय के लिए किया जाएगा. पिछली सरकारों ने मछुआरा समुदाय को वोट बैंक माना, लेकिन उनके कल्याण के लिए काम नहीं किया.
उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रमुख मंत्री ने यह भी कहा कि प्रयागराज में भगवान राम और निषाद राज की 56 फीट की प्रतिमा जल्द ही स्थापित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! इन किसानों को अब 6 हजार की जगह सालाना ₹10 हजार मिलेंगे, ऐसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें