Apple Cultivation: कृषि वैज्ञानिकों ने सेबी की नई प्रजाति विकसित की है. साल 2019 में, इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-IHBT)), पालमपुर, हिमाचल प्रदेश के सहयोग से उत्तर पूर्वी क्षेत्र सामुदायिक संसाधन प्रबंधन सोसायटी (NERCRMS), NEC, भारत सरकार ने उखरूल जिले में सेब की कम ठंड वाली प्रजाति पेश की. इस पहल को फार्मिंग कम्युनिटी सहित अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली.

महिला किसान ने ट्रेनिंग लेकर शुरू की सेब की खेती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पहल के तहत, मणिपुर के उखरूल जिले के पोई गांव में रहने वाली ऑगस्टिना औंग्शी शिमरे का चयन सेब की खेती करने वाले लाभार्थी के रूप में किया गया. उन्होंने अन्य किसानों के साथ हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-IHBT), पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त की. क्षमता-निर्माण समर्थन प्राप्त होने बाद, शिमरे ने अपने बाग में सेब की खेती सफलतापूर्वक की.

ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया ये काम, एक साल में कमा लिए ₹80 लाख, आप भी उठा सकते हैं फायदा

कैक्टस से किसानों की बढ़ेगी इनकम, सरकार कर रही है इस पर काम, जानिए पूरा प्लान

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें