खाड़ी देशों के शॉपिंग मॉल में भारत की फल-सब्जियां, APEDA ने एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए Lulu Hypermarket से मिलाया हाथ
Indian agri-products: APEDAने खाड़ी देशों में भारतीय कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की प्रमुख ग्लोबल रिटेल कंपनी लुलु हाइपरमार्केट (Lulu Hypermarket) के साथ समझौता किया है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Indian agri-products: वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के तहत आने वाले एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट ऑथोरिटी (APEDA) ने खाड़ी देशों में भारतीय कृषि उत्पादों (Indian Agri-Products) को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की प्रमुख ग्लोबल रिटेल कंपनी लुलु हाइपरमार्केट (Lulu Hypermarket) के साथ समझौता किया है.
इस समझौता ज्ञापन (MoU) के साथ (APEDA) गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल (GCC) के सदस्य देशों में मोटे अनाज सहित भारतीय कृषि उत्पादों को बढ़ावा देगा. लुलु ग्रुप (Lulu Group) की मिस्र और सुदूर पूर्व के अलावा अन्य देशों में भी उपस्थिति है.
ये भी पढ़ें- गेंदा फूल की खेती से एक बार में होगा ₹3-4 लाख का मुनाफा, खर्चा आएगा 40 हजार और सब्सिडी भी मिलेगी
GCC के ये हैं सदस्य
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
ग्रुप पश्चिम एशिया और एशिया में सबसे तेजी से बढ़ती रिटेल चेन है. बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जीसीसी (GCC) के सदस्य हैं.
इसमें कहा गया है, जीसीसी (GCC) में कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एपीडा (APEDA) ने प्रमुख ग्लोबल रिटेल कंपनी लुलु हाइपरमार्केट एलएलसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. लुलु ग्रुप अलग-अलग आयातक देशों की जरूरत के अनुसार उत्पादों की लेबलिंग में भी सहायता प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: ये है कमाई कराने वाली खेती, कम समय में कमा सकते है बंपर मुनाफा
08:21 PM IST