PMBJK: अमित शाह सोमवार को PACS सम्मेलन में जनऔषधि केंद्रों की तैयारी का लेंगे जाएजा, 90% तक सस्ती मिलती हैं दवाएं
Jan Aushadhi Kendra: प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केंद्र (PMBJK) के जरिए लोगों को गुणवत्तापूर्ण सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. इन दवाओं की कीमत खुले बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50-90% तक कम होती है.
(File Image)
(File Image)
Jan Aushadhi Kendra: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार (8 जनवरी 2024) को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले ‘नेशनल पैक्स मेगा कॉन्क्लेव’ (National PACS Mega Conclave) में प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसायटीज (PACS) की जन-औषधि केंद्रों (Jan Aushadhi Kendra) के रूप में संचालन के लिए तैयारी का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केंद्र (PMBJK) के जरिए लोगों को गुणवत्तापूर्ण सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. इन दवाओं की कीमत खुले बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50-90% तक कम होती है.
पैक्स समितियों को कुछ समय पहले ही जन-औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) संचालित करने की अनुमति दी गई है. कुछ महीनों में ही 34 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 4,400 से अधिक पैक्स/ सहकारी समितियों ने इस पहल के लिए भारत सरकार के औषधि विभाग के पोर्टल पर अपने ऑनलाइन आवेदन जमा किए हैं.
ये भी पढ़ें- आपके पास है ₹100 से सस्ता ये Power Stock, कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, 6 महीने में 100% रिटर्न
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, विज्ञान भवन में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के सहयोग से सोमवार को सहकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले पैक्स सम्मेलन में जन-औषधि केंद्रों के संचालन संबंधी उनकी तैयारियों को परखा जाएगा.
किसानों की बढ़ेगी आय, रोजगार के बनेंगे मौके
बयान के मुताबिक, आवेदन करने वाली 2,300 से अधिक सहकारी समितियों को पहले ही प्रारंभिक मंजूरी मिल चुकी है और उनमें से 149 जन औषधि केंद्र के रूप में कार्य करने के लिए तैयार हैं. यह पहल पैक्स (PACS) को उनकी आर्थिक गतिविधियों के विविधीकरण और विस्तार के लिए नए अवसर प्रदान करेगी, जिससे उनसे जुड़े लाखों छोटे और सीमांत किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी. मौजूदा समय में देश भर में लगभग 63,000 पैक्स समितियां सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें- ₹2 लाख की सरकारी मदद से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने तगड़ी कमाई
08:48 PM IST