Success Story: देश में खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं. राज्य सरकारें भी अपने राज्य के किसानों की बेहतरी के लिए आर्थिक मदद के साथ तकनीकी सहायता प्रदान कर रही हैं. सरकार किसानों को पारंपरिक खेती के अलावा कैश क्रॉप खेती को प्रोत्साहित कर रही है ताकि उनकी स्थिति बेहतर हो.  इसी कड़ी में हरियाणा के बागवानी विभाग (Directorate of Horticulture, Haryana) की मदद से फरीदाबाद के किसान सूरज सिंह परंपरागत खेती छोड़कर अब गोभी, आलू, नींबू की खेती कर रहे हैं.

सब्जियों की खेती से सालों भर होती है कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूरज सिंह का कहना है कि हरियाणा के बागवानी विभाग द्वारा समय-समय पर मिली जानकारी से उन्हें काफी मदद मिली है. सब्जियों की खेती से उनके घर की आर्थिक समस्याएं भी सुलझने लगी हैं. उनका कहना है कि बागवानी विभाग उनके खेतों में भी आकर जानकारी देते हैं. सरकार से मिली सहायता को वो हमें देते हैं. सूरज सिंह ने कहा कि सब्जियों की खेती से इस साल उनकी कमाई दोगुनी हो गई है. बागवानी विभाग हरियाणा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताब‍िक, पहले जब वे धान, गेहूं करते थे तो छमाही पैसा मिलता था. पहला बैसाख में और दूसरा बरसात के मौसम में. सब्जियों की खेती से अब हमें हमेशा आमदनी होती रहती है.

ये भी पढ़ें- 60 दिनों की ट्रेनिंग लेकर शुरू की मशरूम की खेती, 70 हजार लगाकर कमा लिया 5 लाख रुपये

6 दिनों की ट्रेनिंग का कमाल! बंजर जमीन से भी उगा लिए पैसा, सिर्फ 3 हजार खर्च कर कमा लिया ₹2.5 लाख

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Business Idea: अपनी जेब से ₹2 लाख लगाकर शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई, जानिए पूरी डीटेल